Advertisement

Supreme Court Vacancy 2026: सुप्रीम कोर्ट में निकली भर्तियां, एक लाख है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

सुप्रीम कोर्ट में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. लॉ क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में काम करने की इच्छा कौन नहीं रखता है. ज्यादातर युवा  देश की शीर्ष अदालत में कानूनी दांव पेंच सीखने के साथ काम करना चाहते हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में कई भर्तियां निकली हैं. ये भर्तियां लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों पर निकली हैं. 
 
सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के लिए कुल 90 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 20 जनवरी 2026 से शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 7 फरवरी, 2026 है. हालांकि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी, लेकिन कैंडिडेट को अट्रैक्टिव सैलरी पैकेज दिया जाएगा. 
 
जानें योग्यता और आवेदन करने की प्रक्रिया
 
सुप्रीम कोर्ट में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. Supreme Court Law Clerk Vacancy 2026 Apply Online पर क्लिक कर भी अप्लाई कर सकते हैं. 
 
उम्मीदवारों को होम पेज पर लॉ क्लर्क रिसर्च एसोसिएट की शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट के बेसिस ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा. आगे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा. फिर उम्मीदवारों को इस पद के लिए रजिस्टर करना होगा. मांगी गई पूरी जानकारी भरते हुए आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 
 
क्या है जरूरी शैक्षिक योग्यता? 
 
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से लॉ ग्रेजुएट. 
बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री अनिवार्य
बार काउंसिल ऑफ इंडिया में बतौर एडवोकेट रजिस्टर्ड होना अनिवार्य
 
वे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं जो लॉ कोर्स के पांचवे या ग्रेजुएशन के साथ तीसरे साल में हैं. लेकिन हां, उन्हें नियुक्ति से पहले लॉ क्वालिफिकेशन की डिग्री हासिल करनी होगी. इसके साथ-साथ उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना भी जरूरी है. वहीं, कैंडिडेट की आयु सीमा 20 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए.
 
वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा की तारीख 7 मार्च 2026 निर्धारित की गई है. 
इस पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने एक लाख रुपए की सैलरी मिलेगी. 
 
 
 
 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →