ISRO में सुनहरा मौका! मिलेगी 1.40 लाख तक सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
ISRO Job: इन सभी पदों की भर्ती ISRO के ICRB (ISRO Centralised Recruitment Board) के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं और समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Follow Us:
ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC SHAR), श्रीहरिकोटा ने 16 अक्टूबर 2025 को एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती विज्ञापन संख्या SDSC SHAR/RMT/01/2025 के तहत निकाला गया है. इसमें विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
तकनीकी सहायक पदों पर बड़ी संख्या में वैकेंसी
तकनीकी सहायक के पद रासायनिक, यांत्रिक, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE) जैसे विषयों में निकाले गए हैं. श्रीहरिकोटा और रसायनी केंद्रों में ये भर्तियाँ की जाएंगी. उदाहरण के तौर पर, श्रीहरिकोटा में रासायनिक इंजीनियरिंग के 3 और रसायनी में 1 पद खाली हैं. वहीं, यांत्रिक इंजीनियरिंग में श्रीहरिकोटा में 10 और रसायनी में 1 पद हैं. इन पदों पर काम करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बीएससी डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, ये पद लेवल-7 वेतनमान में आते हैं, जिसमें ₹44,900 से ₹1,42,400 तक वेतन मिलेगा. कई पदों को PwBD (विकलांग) श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है.
पुस्तकालय सहायक और रेडियोग्राफर के लिए भी मौका
श्रीहरिकोटा में पुस्तकालय सहायक 'A' और रेडियोग्राफर 'A' के लिए भी 1-1 पद हैं. ये दोनों पद PwBD-HH (सुनने में अक्षम) बैकलॉग श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास पुस्तकालय विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही स्नातक डिग्री भी जरूरी है.
तकनीशियन 'B' के लिए कई ट्रेडों में भर्तियां
ISRO ने तकनीशियन ‘B’ के पदों के लिए भी बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली हैं। ये पद रसायन, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सिविल असिस्टेंट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, पंप ऑपरेटर, फोटोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, बॉयलर अटेंडेंट, डीजल मैकेनिक और इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक जैसे ट्रेडों में हैं. उदाहरण के लिए, श्रीहरिकोटा में केमिकल ट्रेड के 6 और रसायनी में 7 पद खाली हैं. वहीं, फिटर ट्रेड में श्रीहरिकोटा में 19 और रसायनी में 2 पद हैं.
ड्राफ्ट्समैन और सहायक कर्मचारियों के पद
ड्राफ्ट्समैन 'B' के लिए सिविल ड्राफ्टिंग में 2 पद हैं, एक श्रीहरिकोटा में (OBC + PwBD) और दूसरा सिकंदराबाद में (UR). इसके अलावा, सहायक पदों पर भी भर्तियां हैं, जैसे:
रसोइया – 3 पद
फायरमैन 'A' – 6 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर 'A' – 3 पद
नर्स 'B' (महिला) – 1 पद (महेंद्रगिरि में)
साथ ही, कंप्यूटर साइंस टेक्नीशियन का 1 पद सिकंदराबाद में (OBC श्रेणी) के लिए भी है.
क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास पद से जुड़ी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन के लिए आईटीआई, एनटीसी या एनएसी प्रमाणपत्र जरूरी है, जबकि अन्य पदों के लिए डिप्लोमा, बीएससी या समकक्ष डिग्री आवश्यक है. आयु सीमा की बात करें तो, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है. चयन प्रक्रिया में पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर कौशल परीक्षा (Skill Test) ली जाएगी. अंतिम चयन सिर्फ लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
इन सभी पदों की भर्ती ISRO के ICRB (ISRO Centralised Recruitment Board) के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं और समय पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement