Advertisement

भारतीय शेयर बाजार पर बेअसर रहेगा ट्रंप का 'टैरिफ बम'! जानिए एक्सपर्ट्स ने क्या कुछ कहा

7 अगस्त से ट्रंप द्वारा भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर दिया गया. उम्मीद जताई जा रही थी कि इससे मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. टैरिफ़ लगने के बाद भी भारत के शेयर मार्केट ने कमाल कर दिया, जानिए कैसे ?

Donald Trump/Narendra Modi

भारत पर ट्रंप के टैरिफ का असर उतना बड़ा नहीं दिखा, जितनी उम्मीद या डर जताया जा रहा था. जिस तरह सुनामी की आशंका थी, वैसा कुछ नहीं हुआ, बस कुछ बूंदें ही गिरीं. 7 अगस्त को घरेलू शेयर मार्केट ने भी ट्रंप टैरिफ को लगभग नज़रअंदाज़ कर दिया. इस दिन BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सिर्फ 282 अंक गिरकर 80,282 पर खुला. वहीं NSE का 50 स्टॉक्स वाला निफ्टी 110 अंक गिरकर 24,464 पर खुला. सुबह साढ़े नौ बजे तक गिरावट और कम हो गई. सेंसेक्स 159 अंक नीचे 80,384 पर और निफ्टी सिर्फ 44 अंक नीचे 80,529 पर था.

आसान शब्दों में समझे क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगने वाले टैरिफ में 25% की बड़ी बढ़ोतरी कर इसे 50% कर दिया है. ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को इसका ऐलान किया. यह टैरिफ भारत द्वारा रूस से सस्ता तेल खरीदने के चलते लगाया गया है. 30 जुलाई को घोषित 25% शुल्क 7 अगस्त से लागू हो गया, जबकि नया अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा. इस आदेश के बाद, कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय सामान पर कुल टैरिफ 50% हो जाएगा. अब जिस तरह से तमाम उतार-चढ़ाव सामने आएं है उसपर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टैरिफ़ लगने के बाद भी भारत के शेयर मार्केट ने कमाल कर दिया. शेयर मार्केट के एक्सपर्ट बसेश गाला से जानिए आखिर ये कैसे हुआ …

 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →