Coca Cola और Pepsico के लिए बढ़ी परेशानी, अंबानी-मुरलीधरन लेकर आने वाले है 'स्पिनर' स्पोर्ट्स ड्रींक
मुकेश अंबानी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं। और अब RCPL के जरिए वह स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में उतर रहे हैं। मुरलीधरन के साथ वह 'स्पिनर' नाम का ड्रिंक लॉन्च करने वाले हैं। जिसकी कीमत दूसरे ब्रांड्स से काफी कम होगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमै मुकेश अंबानी अपने बिजनेस का विस्तार लगातार करते जा रहे हैं। इतनी बड़ी नेट वर्थ होने के बाद भी वह नए-नए सेक्टर्स अपने कदम रख रहे हैं। हाल के दिनों में पार्टनरशिप और वेंचर्स इसका सबसे बड़ा जरिया बने हैं। अब उनकी FMCG कंपनी RCPL ने श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ हाथ मिलाया है। दोनों मिलकर स्पोर्ट्स ड्रिंक्स बनाएंगे और बेचेंगे। इस ड्रिंक का नाम 'स्पिनर' होगा। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 150 ml की बोतल की कीमत सिर्फ 10 रुपये होगी।
रिपोर्ट में क्या बताया गया ?
रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारों मानते है कि यह प्रोडक्ट स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में खलबली मचा सकता है। इसकी कीमत पेप्सिको की गेटोरेड और कोका-कोला की पावरेड जैसे ब्रांड्स के मुकाबले लगभग आधी है। कहा जा रहा है कि 'स्पिनर' से इन्हें तगड़ी चुनौती मिलेगी। यानी 10 रुपये वाली स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट की 'पिच' पर अंबानी और मुरलीधरन मिलकर 'स्पिनर' फेकेंगे।
स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में मची खलबली
मुकेश अंबानी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं। और अब RCPL के जरिए वह स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट में उतर रहे हैं। मुरलीधरन के साथ वह 'स्पिनर' नाम का ड्रिंक लॉन्च करने वाले हैं। जिसकी कीमत दूसरे ब्रांड्स से काफी कम होगी।
'स्पिनर' ड्रिंक की कम कीमत इसे बाजार में एक बड़ा कॉम्पडीटर बना सकती है। दरअसल, RCPL और मुथैया बेवरेजेस के बीच पहले से ही कैम्पा के लिए पार्टनरशिप है। इससे दोनों कंपनियों के बीच अच्छा तालमेल है। SIL ब्रांड के अधिग्रहण से RCPL का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत हुआ है। इस ब्रांड के पास कुकिंग पेस्ट, जैम, मेयोनेज, बेक्ड बीन्स और चाइनीज सॉस जैसे कई प्रोडक्ट्स हैं।