क्लीन एनर्जी सेक्टर में योगी सरकार के काम से गदगद हुआ जापान, डेलिगेशन की हुई CM योगी से मुलाकात, कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए एक जापानी डेलिगेशन यूपी के दौरे पर पहुंचा और CM योगी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने UP के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग को और विस्तार देने की इच्छा जताई.
Follow Us:
जापान के यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल जुनिची इशिडोरा के नेतृत्व में यूपी आए आठ सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुलाकात हुई. शिष्टाचार भेंट की.
यूपी के साथ सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-जापान के बीच मजबूत होती रणनीतिक साझेदारी और उत्तर प्रदेश तथा यामानाशी प्रान्त के बीच उभरते सहयोग को और आगे बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
भारत-जापान के बीच साझेदारी को जमीनी स्तर करेंगे साकार: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ आगमन पर जापानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और जापान के संबंध केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, अनुशासन, नवाचार और सतत विकास जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस साझेदारी को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है.
जापानी डेलिगेशन के साथ विभिन्न मुद्दों पर हुए सीएम योगी की चर्चा
बैठक के दौरान साल 2024 में उत्तर प्रदेश सरकार और यामानाशी प्रांत के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा हुई. यह एमओयू स्वच्छ ऊर्जा, खासतौर पर ग्रीन हाइड्रोजन, नवाचार, क्षमता निर्माण और सतत औद्योगिक विकास के क्षेत्रों में सहयोग का मजबूत आधार प्रदान करता है.
यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन नीति के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी यूपीनेडा के पास
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 के माध्यम से निवेशकों के लिए एक स्पष्ट, पारदर्शी और अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है. इस नीति के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी यूपीनेडा को सौंपी गई है.
यूपी के स्वच्छ ऊर्जा के प्रयासों से गदगद हुआ जापानी प्रतिनिधिमंडल
बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना के वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में रेखांकित किया गया. जापानी प्रतिनिधिमंडल ने स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में सहयोग को और विस्तार देने की इच्छा जताई.
Had a fruitful meeting and cordial discussions with Mr. Junichi Ishidera, Hon. Vice Governor of Yamanashi Prefecture, Japan along with a high-level delegation, at my official residence in Lucknow. pic.twitter.com/GDSAeUCSPJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 28, 2026
भारत और जापान के गहरे सभ्यतागत संबंधों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर भारत और जापान के गहरे सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों पर भी चर्चा हुई. विशेष रूप से बौद्ध विरासत और बौद्ध पर्यटन सर्किट के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को और मजबूत करने की संभावनाओं पर विचार किया गया.
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश और यामानाशी प्रांत के बीच यह सहयोग आने वाले समय में और सशक्त होगा तथा ग्रीन एनर्जी, औद्योगिक विकास, नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में दीर्घकालिक साझेदारी को नई दिशा देगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें