Gold Rate: सोना पहली बार ₹1.5 लाख के पार, ज्वेलरी खरीद पर लगा ब्रेक, सर्राफा बाजार में बढ़ी टेंशन
Gold Rate: सोना-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना है.जब तक दुनिया में तनाव और अनिश्चितता बनी रहेगी, निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर इन धातुओं की ओर रुख करते रहेंगे.
Follow Us:
Gold-Silver Price: सोने और चांदी के दामों में आज यानी 21 जनवरी 2026 को भी तेजी बनी हुई है. साल 2025 में जिस तरह इन दोनों कीमती धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया था, वही कहानी अब 2026 में भी देखने को मिल रही है. जिन लोगों ने एक साल पहले सोना या चांदी खरीदी थी, वे आज कई शेयरों से भी ज्यादा मुनाफा कमा चुके हैं. बढ़ती कीमतों से निवेशक तो खुश हैं, लेकिन आम जनता और सर्राफा कारोबारियों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. सोना-चांदी अब आम लोगों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं.
तेजी की बड़ी वजह क्या है?
सोने और चांदी की कीमतों में आई इस तेज उछाल के पीछे दुनिया भर में बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव एक बड़ी वजह माना जा रहा है. खास तौर पर ग्रीनलैंड को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता तनाव निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर ले जा रहा है. जब भी दुनिया में अनिश्चितता बढ़ती है, लोग शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोना-चांदी जैसे सुरक्षित विकल्पों में निवेश करते हैं. इसी वजह से इन धातुओं की मांग बढ़ रही है और दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय और एमसीएक्स पर कितना पहुंचा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार देर शाम कॉमेक्स पर सोना 4,748.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 94.160 डॉलर प्रति औंस पर थी. बुधवार को इसमें और तेजी आई और सोना बढ़कर 4,787.40 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 94.890 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई. भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 21 जनवरी को सोना 3,23,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,50,560 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. लगातार बढ़ते भाव इस बात का संकेत हैं कि फिलहाल बाजार में मजबूती बनी हुई है.
सर्राफा व्यापारियों की बढ़ती परेशानी
जिस रफ्तार से सोना-चांदी महंगे हो रहे हैं, उससे आम लोगों की खरीदारी पर असर पड़ रहा है. महंगाई पहले ही लोगों की जेब पर भारी है और अब सोने-चांदी के ऊंचे दामों ने मुश्किल और बढ़ा दी है. कई परिवारों ने शादी-ब्याह या अन्य जरूरतों के लिए सोना खरीदने का प्लान टाल दिया है या फिर कम खरीदारी करने का फैसला लिया है. इसी वजह से सर्राफा व्यापारियों को डर है कि आने वाले शादी के सीजन में पहले के मुकाबले बिक्री कम हो सकती है.
दिल्ली में आज का सोना-चांदी भाव
दिल्ली की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 1,49,920 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं 22 कैरेट सोना 1,37,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 1,12,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है. चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर है और राजधानी में एक किलो चांदी का दाम 3,20,100 रुपये तक पहुंच चुका है.
आगे क्या संकेत मिलते हैं?
यह भी पढ़ें
मौजूदा हालात को देखें तो सोना-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना है.जब तक दुनिया में तनाव और अनिश्चितता बनी रहेगी, निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर इन धातुओं की ओर रुख करते रहेंगे. इससे निवेशकों को तो फायदा मिलेगा, लेकिन आम लोगों और सर्राफा बाजार के लिए आने वाला समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें