चीनी दूतावास ने दी गुड न्यूज… झट से मिलेगा भारतीयों को वीजा, 5 साल बाद इस सर्विस से बैन हटा
China online Visa Application: भारत और चीन के बीच की तल्खी मिटती जा रही है. इसी महीने से भारतीय लोग घर बैठे चीन के लिए वीजा अप्लाई कर पाएंगे.
Follow Us:
ऑनलाइन वीजा सिस्टम भारत-चीन के बीच बेहतर रिश्तों की कड़ी बनने जा रहा है. भारतीय लोग चीन के लिए वीजा का आवेदन अब घर बैठे कर सकते हैं. चीनी दूतावास ने लंबे वक्त बाद भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वीजा प्रोसेसिंग अप्रूवल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
भारत और चीन के बीच फिर से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सिस्टम की शुरुआत की जाएगी. भारत में चीन के राजदूत Xu Feihong ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. चीनी राजदूत ने पोस्ट में बताया कि भारत में चीनी दूतावास की ओर से 22 दिसंबर से ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन सिस्टम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद जो भी यात्री चीन जाने की इच्छा रखते हैं वह वीजा अप्लाई और वीजा से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट visaforchina.cn/DEL3_EN/qianzh पर जाकर ले सकते हैं.
क्यों बंद था चीन के लिए ऑनलाइन वीजा सिस्टम?
दरअसल, साल 2020 में भारत-चीन बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच झड़प की घटनाएं सामने आईं थी. इसके बाद दोनों देशों के रिश्तें तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गए. लिहाजा पांच साल तक चीन के लिए ऑनलाइन वीजा अप्लाई करने पर बैन लग गया. लेकिन समय के साथ चीन-भारत के संबंध फिर से पटरी पर लौटने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि अब फिर से भारतीयों के लिए चीन ऑनलाइन सिस्टम खोलने जा रहा है. इससे पहले नवंबर में, विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि चीनी नागरिकों के लिए पर्यटन और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए वीजा व्यवस्था शुरू कर दी गई है, जो साल 2020 से बंद थी.
Notice Regarding Online Visa Processing Approval
— Xu Feihong (@China_Amb_India) December 8, 2025
China Online Visa Application System will be officially launched by the Chinese Embassy in India on December 22, 2025. Applicants could enjoy convenience of filling out the form and uploading application materials online by…
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नवंबर में इसकी जानकारी देते हुए कहा था, 'चीनी नागरिकों को पर्यटकों के लिए वीजा दिए जा रहे हैं और व्यावसायिक वीजा पहले से ही दिए जा रहे थे. अब सभी वीजा उपलब्ध हैं. पर्यटन और व्यवसाय दोनों की वीजा व्यवस्था पूरी तरह से चालू है.'
यह भी पढ़ें
वहीं, वीजा सर्विस से पहले चीन ने भारत के लिए कैलाश मानसरोवर के लिए रूट को इजाजत दे दी थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लगी है. इसके बाद भारत ने भी चीन के लिए सीधी उड़ानों को मंजूरी दे दी. जो कोविड काल से बैन थी. अब चीन की ओर से वीजा की ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद दोनों देशों के बीच सामाजिक और आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें