कार से लेकर TV-AC तक की बंपर सेल… GST 2.0 लागू होते ही कस्टमर्स ने दिल खोल कर की खरीदारी, आंकड़े हैरान कर देंगे

सोमवार को GST 2.0 व्यवस्था लागू होने के साथ ही ऑटो डीलरशिप पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और ऑनलाइन बिक्री में भी उछाल देखने को मिला. जिससे किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और रोजमर्रा की अन्य वस्तुओं की कीमतों में कमी से भी खरीदारी बढ़ गई है.

Author
23 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:42 PM )
कार से लेकर TV-AC तक की बंपर सेल… GST 2.0 लागू होते ही कस्टमर्स ने दिल खोल कर की खरीदारी, आंकड़े हैरान कर देंगे
Meta AI

GST कटौती लागू होते ही मार्केट पर असर दिखने लगा है. उपभोक्ताओं ने वस्तुओं पर जमकर खर्च करना शुरू कर दिया. सोमवार को GST 2.0 व्यवस्था के साथ ऑटो डीलरशिप पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इधर ऑनलाइन बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में कमी से खरीदारी और बढ़ गई है.

छोटी कारों पर GST कटौती से खरीदारी में तेजी

चूंकि GST 2.0 में उनकी कीमतों में सबसे अधिक कटौती की गई है, इसलिए बड़ी कारों की तुलना में छोटी कारों की सेल में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. जुलाई 2017 में लागू हुई GST व्यवस्था में यह पहला बड़ा बदलाव है. आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में इसे 'दिवाली का तोहफा' और 'बचत उत्सव' करार दिया था.

मारुति सुजुकी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पिछले 35 सालों में हमने ऐसा नहीं देखा. पहले दिन ही 25,000 से ज्यादा कारों की डिलीवरी हो चुकी है, और जल्द ही यह संख्या 30,000 तक पहुंच सकती है."
पहले दिन कार और बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग अच्छी रही, जबकि फैशन और किराना खुदरा विक्रेताओं में स्थिति सामान्य रही. कंपनियों का कहना है कि आगे खर्च में व्यापक बढ़ोतरी हो सकती है.

त्योहारों पर GST कटौती से फ्लैश सेल में उछाल

फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने सोमवार को त्योहार के सेल की शुरुआत की, जिसमें विक्रेताओं और ब्रांड्स ने अच्छा खासा सेल किया. कस्टमर्स ने भी GST कटौती का लुत्फ उठाया और बंपर शॉपिंग की. फैशन ब्रांडों की सेल में 15–20% तक की बढ़ोतरी देखी गई. इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कपड़ा ब्रांड लिबास के फाउंडर सिद्धांत केशवानी ने कहा कि संशोधन आम फैशन के लिए फायदेमंद है, अब सिर्फ 5% GST लगता है और मांग भी अच्छी बनी हुई है.

ऑटो सेक्‍टर में सेल की बढ़ोतरी

मारुति ने बताया कि छोटी कारों की बुकिंग में लगभग 50% की वृद्धि हुई है. पुराने स्‍टॉक खत्‍म भी होने वाले हैं. हुंडई मोटर इंडिया के तरुण गर्ग ने कहा कि पहले ही दिन एचएमआईएल ने लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच साल में हमारा सर्वोच्‍च रिकॉर्ड है. 

इलेक्ट्रॉनिक्स की सेल में उम्मीद से ज्यादा

इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स ने सोमवार को सामान्य बिक्री दर्ज की, लेकिन कस्टमर्स ने पूछताछ ज्यादा की. TV और एयर-कंडीशनर जैसे सेक्शन में स्टोर्स ने सेल्स स्टाफ बढ़ा दिया. कंपनियां उम्मीद कर रही हैं कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री तेजी से बढ़ेगी और कम से कम 20% ग्रोथ दर्ज होगी.

कपड़ों की बिक्री में भी जोरदार उछाल

डीमार्ट, पैंटालून और रिलायंस स्मार्ट बाजार जैसे फैशन और किराना स्टोर्स ने GST 2.0 दरों के अनुसार पूरे दिन सिस्टम और प्राइस अपडेट पर ध्यान दिया. कपड़ों के ब्रांड कैंपस ने पिछले सप्ताह 36% ग्रोथ दर्ज की. वहीं, स्टार्टअप स्निच ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर में 40% की बढ़ोतरी दर्ज की, जिससे GST कटौती के बाद डिमांड में तेजी साफ नजर आई.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें