Advertisement

BHEL की आय में बंपर उछाल, ₹92,534 करोड़ का ऑडर लेकर रचा इतिहास!

बीते वित्त वर्ष में BHEL को अब तक इतिहास में सबसे अधिक 92,534 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 1,95,922 करोड़ रुपये की हो गई है।

20 Apr, 2025
( Updated: 20 Apr, 2025
11:07 PM )
BHEL की आय में बंपर उछाल, ₹92,534 करोड़ का ऑडर लेकर रचा इतिहास!

सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की आय वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये हो गई है. यह जानकारी कंपनी द्वारा रविवार को दी गई. बीते वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक इतिहास में सबसे अधिक 92,534 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 1,95,922 करोड़ रुपये की हो गई है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को पावर सेक्टर में 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं और BHEL के पास कुल 39 बॉयलर बनाने के ऑर्डर हैं.


अदाणी पावर ने दिए सबसे अधिक ऑर्डर

बीएचईएल को अदाणी पावर ने सबसे अधिक 14 बॉयलर लगाने के ऑर्डर दिए हैं, उसके बाद नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने 11 बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं. छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारी कंपनियों ने भी बॉयलर के लिए ऑर्डर दिए हैं. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (NLC) और दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा दिए गए बॉयलर ऑर्डर की संख्या क्रमशः तीन और चार है. 39 बॉयलर में से 31, 800 मेगावाट के और आठ 660 मेगावाट के ऑर्डर हैं.


हाल ही में BHEL को छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित हसदेव थर्मल पावर स्टेशन में दो 660 मेगावाट के 'सुपरक्रिटिकल' थर्मल पावर प्लांट की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) के लिए एलओआई प्राप्त हुआ है. इस एग्रीमेंट में सुपरक्रिटिकल उपकरणों की आपूर्ति, जिसमें बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और अन्य संबंधित सहायक उपकरण शामिल हैं, के साथ-साथ सिविल कार्यों का निर्माण भी शामिल होगा.


BHEL ने जारी किए बयान

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में बीएचईएल को इंडस्ट्रियल सेगमेंट में 11,185 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो कंपनी की ट्रांसपोर्टेशन, डिफेंस, प्रोसेस इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल उपकरणों से क्षेत्रों में मजबूत बाजार स्थिति को दिखाता है. कंपनी के बयान के अनुसार, बीएचईएल ने 8.1 गीगावाट ताप विद्युत क्षमता को शुरू किया है, जो प्रोजेक्ट डिलीवरी और ऑपरेशनल दक्षता पर कंपनी के निरंतर फोकस को दर्शाता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें