भारत और EU के बीच ऐतिहासिक फ्री-ट्रेड डील का आधिकारिक ऐलान, PM मोदी बोले- यहीं से दिशा बदली, नया युग शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने India-EU FTA पर बड़ा ऐलान कर दिया है.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ राष्ट्रीय राजधानी में द्विपक्षीय बैठक की. यह बैठक यूरोपीय नेताओं की भारत की जारी राजकीय यात्रा के के बीच हो रही है. बैठक हैदराबाद हाउस में हुई, जिसमें यूरोपीय संघ की विदेश एवं सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि काजा कालास भी मौजूद रहीं. हैदराबाद हाउस में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और यूरोपीय संघ के अध्यक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल देखने को मिला.
इसके बाद हुए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का आधिकारिक ऐलान किया गया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि इतिहास में कुछ क्षण आते हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से दिशा बदली, यहीं से नए युग की शुरुआत हुई, और ये भारत-ईयू के संबंधों को लेकर वही समय है.
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर चर्चा पूरी कर ली है, जिससे लोकतंत्र और कानून के शासन के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता और मजबूत होने की उम्मीद है. इससे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते की सराहना करते हुए इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ बताया और इसे दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझेदारी का प्रतीक कहा.
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड डील का ऐलान 16वें भारत-EU समिट के दौरान किया गया. इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि BMW, मर्सिडीज पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा। वहीं अलावा भारत में यूरोप से आने वाली शराब और वाइन पर भी टैक्स कम कर दिया गया है.
INDIA–EU DEAL: EU के बड़े ऐलान
- यूरोपीय संघ के निर्यातकों को हर साल 4 अरब यूरो तक की बचत
बीयर पर टैरिफ 50% किया गया
शराब पर टैरिफ में 40% कटौती
कार और कमर्शियल व्हीकल पर शुल्क 110% से घटाकर 10%, सालाना कोटा: 2,50,000 यूनिट
जैतून का तेल, मार्जरीन, वनस्पति तेल पर शुल्क पूरी तरह खत्म
फलों का रस और प्रोसेस्ड फूड पर टैरिफ समाप्त
EU के लगभग सभी रासायनिक उत्पादों पर टैरिफ हटाया जाएगा
मशीनरी पर लगने वाले 44% तक शुल्क में बड़ी कटौती
केमिकल्स पर 22% तक शुल्क लगभग समाप्त
दवाएं और मेडिकल प्रोडक्ट्स पर 11% तक शुल्क में भारी राहत
एयरक्राफ्ट और स्पेसक्राफ्ट पर टैरिफ 0%
भारत को एक्सपोर्ट होने वाले EU के 90% से ज्यादा सामानों पर शुल्क खत्म या कम
ग्रीनहाउस गैस कटौती के लिए भारत को 2 साल में 500 मिलियन यूरो सहायता
EU के ट्रेडमार्क, डिजाइन, कॉपीराइट और ट्रेड सीक्रेट्स को मजबूत सुरक्षा
नए व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
SME यानी छोटी कंपनियों को मिलेगा बड़ा फायदा
यूरोप और भारत रच रहे इतिहास: उर्सुला वॉन डेर लेयेन
इसको लेकर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ट्वीट किया, "यूरोप और भारत आज इतिहास रच रहे हैं। हमने अब तक का सबसे बड़ा समझौता किया है। हमने दो अरब लोगों का एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाया है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। यह तो बस शुरुआत है। हम अपने रणनीतिक संबंधों को और भी मजबूत बनाएंगे।"
आपको बता दें कि यह समझौता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है, जिनकी हिस्सेदारी वैश्विक जीडीपी के लगभग एक-चौथाई के बराबर है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें ‘इंडिया एनर्जी वीक 2026’ के उद्घाटन समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ यह मुक्त व्यापार समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के सदस्य देशों के साथ मौजूद समझौतों को भी पूरक करेगा.
PM मोदी ने India-EU के बीच FTA पर कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल ही भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक विशाल समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. दुनिया भर में लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ के रूप में चर्चा कर रहे हैं. यह समझौता भारत के 1.4 अरब लोगों और यूरोपीय देशों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आया है. यह समझौता दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समन्वय का शानदार उदाहरण है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह समझौता वैश्विक जीडीपी के लगभग 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के लगभग एक-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. यह समझौता लोकतंत्र और कानून के शासन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को सशक्त बनाता है. यूरोपीय संघ के साथ यह मुक्त व्यापार समझौता ब्रिटेन और EFTA के साथ हुए समझौतों को भी पूरक करेगा. मैं इसके लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.”
‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर पूरी हो गई बातचीत
सोमवार को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहे जाने वाले इस समझौते पर बातचीत सफलतापूर्वक पूरी हो गई थी और इसे भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान घोषित किया जाना है. इससे पहले आज भारत और यूरोपीय संघ ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर भी हस्ताक्षर किए.
India-EU के बीच सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को लेकर भी समझौता
इस अवसर पर काजा कालास ने कहा, “सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और हम इसे आगे बढ़ा सकते हैं. बहुपक्षीय मंचों के साथ-साथ द्विपक्षीय स्तर पर भी हमारे पास रक्षा सहयोग को और विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं हैं.” इस समझौते पर हस्ताक्षर के साथ भारत, जापान और दक्षिण कोरिया के बाद यूरोपीय संघ के साथ ऐसी साझेदारी करने वाला एशिया का तीसरा देश बन गया है.
इससे पहले यूरोपीय नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजघाट स्थित उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित यह कार्यक्रम उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा था और नई दिल्ली में होने वाले 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के साथ भी संयोग रखता है, जिसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की. पुष्पांजलि समारोह के बाद यूरोपीय नेताओं ने स्मारक स्थल पर आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर किए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement