गांधीनगर को क्यों माना जाता है देश की सबसे हरी-भरी राजधानी, जानिए वजह
गांधीनगर को देश की सबसे हरी-भरी राजधानी माना जाता है क्योंकि यहां लगभग 54% क्षेत्र में वृक्षों का आवरण है, जो इसे ‘ट्री कैपिटल ऑफ इंडिया’ बनाता है. सुव्यवस्थित शहरी योजना, बड़े और साफ-सुथरे पार्क, अक्षय ऊर्जा का व्यापक उपयोग, हरित भवन निर्माण नीतियां, आधुनिक कचरा प्रबंधन और सक्रिय नागरिक सहभागिता इसके हरित और स्वच्छ शहर होने की प्रमुख वजहें हैं. ये सभी पहल मिलकर गांधीनगर को एक आदर्श पर्यावरण-संपन्न राजधानी बनाती हैं.
Follow Us:
गांधीनगर गुजरात की राजधानी है और यह अपने हरे-भरे माहौल के लिए पूरे देश में मशहूर है. इसे देश की सबसे हरी-भरी राजधानी माना जाता है. आइए जानते हैं कि गांधीनगर में ऐसा क्या खास है जो इसे इतना हरा-भरा और सुंदर बनाता है.
बहुत सारे पेड़ और पौधे
गांधीनगर में बहुत सारे पेड़ और पौधे हैं. यहां का लगभग आधा हिस्सा पेड़ों से भरा हुआ है. हर 100 लोगों के लिए लगभग 416 पेड़ हैं. इतने सारे पेड़ होने की वजह से यहां की हवा साफ रहती है और शहर ठंडा और ताजा महसूस होता है.
अच्छी और साफ-सुथरी योजना
गांधीनगर का शहर बहुत ही व्यवस्थित है. इसे अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है. हर जगह साफ सड़कों के साथ-साथ बड़े-बड़े पार्क और बगीचे हैं. ये पार्क लोगों को ताजी हवा और सुंदरता का एहसास देते हैं. पवनित वन जैसे बड़े बाग यहां के खास स्थान हैं जहां हजारों पेड़ लगाए गए हैं.
सोलर एनर्जी का इस्तेमाल
गांधीनगर में बिजली बनाने के लिए सूरज की ऊर्जा का भी खूब इस्तेमाल होता है. यहां के कई मकानों और सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगे हैं. यहां का प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पूरी तरह सोलर एनर्जी से चलता है. इससे बिजली बचती है और पर्यावरण भी साफ रहता है.
पर्यावरण के लिए बनाए गए खास नियम
शहर में नए घर और ऑफिस बनाने के लिए नियम बनाए गए हैं ताकि वो पर्यावरण के लिए अच्छे हों. पानी बचाने और बिजली की बचत करने के उपाय वहां अपनाए जाते हैं. इसके अलावा पुराने और बेकार सामान को फिर से इस्तेमाल करने की कोशिश की जाती है.
कचरे की सही व्यवस्था
गांधीनगर में कचरे को अलग-अलग हिस्सों में बांट कर सही तरीके से निपटाया जाता है. कचरे से ऊर्जा बनाने के भी काम हो रहे हैं. लोग सफाई का खास ध्यान रखते हैं जिससे शहर हमेशा साफ और सुंदर दिखता है.
लोग भी पर्यावरण की रक्षा में आगे
यहां के लोग पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आते हैं. वे पेड़ लगाते हैं, सफाई करते हैं और दूसरों को भी जागरूक करते हैं. यही वजह है कि गांधीनगर हमेशा हरा-भरा और साफ-सुथरा रहता है. गांधीनगर की ये खूबियां इसे देश की सबसे हरी-भरी राजधानी बनाती हैं. यहां के पेड़, साफ-सफाई, सोलर एनर्जी और जागरूक लोग इस शहर को खास बनाते हैं. ऐसे शहर पूरे देश के लिए एक अच्छा उदाहरण हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement