Advertisement

Cruise Lifestyle, 3 साल तक समंदर की लहरों पर सफर, दुनिया के 140 देश और 400 शहर का अनुभव, सिर्फ एक पैकेज में

सोचिए, अगर आपका घर अगले 3 साल तक एक जहाज हो और हर दिन नई जगह की सैर हो… 140 देश, 400 शहर और एक ऐसा ऑफर जो ट्रैवल की परिभाषा बदल देगा.

 
दुनिया घूमने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन अगर कहा जाए कि आप लगातार 3 साल तक एक जहाज पर रह सकते हैं, वहीं खा सकते हैं और हर दिन किसी नए शहर में घूम सकते हैं, तो यह किसी सपने जैसा ही लगेगा. लेकिन अब यह सपना हकीकत बनने वाला है. एक क्रूज कंपनी ने यात्रियों के लिए ऐसा ऑफर निकाला है जिसने दुनियाभर के ट्रैवलर्स का ध्यान खींच लिया है.
 
क्या है यह ऑफर?
 
अंतरराष्ट्रीय क्रूज कंपनी ने एक पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत यात्री लगातार तीन साल तक क्रूज पर रह सकते हैं. इस दौरान उन्हें 140 देशों और करीब 400 शहरों की सैर कराई जाएगी. जहाज पर रहने, खाने और मनोरंजन की सारी सुविधाएँ भी पैकेज में शामिल होंगी.
 
किन-किन जगहों का होगा सफर
 
कंपनी की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, यह क्रूज दुनिया के सभी प्रमुख महाद्वीपों से होकर गुजरेगा.
  • यूरोप के ऐतिहासिक शहर
  • एशिया की सांस्कृतिक धरोहरें
  • अफ्रीका के बीच और वाइल्डलाइफ
  • ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत नज़ारेॉ
  • नॉर्थ और साउथ अमेरिका के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स
इस यात्रा में यात्रियों को हर कुछ दिनों बाद नए शहर की सैर करने का मौका मिलेगा.
 
 
यात्रियों के लिए कैसी होंगी सुविधाएं
 
क्रूज पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है.
  • आरामदायक केबिन
  • मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट
  • जिम, स्पा और स्विमिंग पूल
  • मेडिकल सुविधा और इमरजेंसी सर्विस
  • एंटरटेनमेंट प्रोग्राम और सांस्कृतिक इवेंट्स

यानी यह सिर्फ यात्रा नहीं बल्कि एक लक्जरी लाइफस्टाइल जैसा अनुभव होगा.

कितना आएगा खर्च?
 
कंपनी ने पैकेज की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह काफी महंगा ऑफर होगा. इसके बावजूद दुनियाभर से हज़ारों लोग इस क्रूज ट्रिप में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति लगातार यात्रा करता है और होटल-फ्लाइट का खर्च जोड़े, तो यह पैकेज उससे कहीं ज्यादा किफायती साबित हो सकता है.
 
यह ऑफर क्यों है चर्चा में?
 
दुनिया में पहली बार कोई कंपनी इतनी लंबी अवधि का क्रूज पैकेज लेकर आई है. यह न सिर्फ ट्रैवलर्स बल्कि रिटायर लोगों और डिजिटल नोमैड्स (जो ऑनलाइन काम करते हैं) के लिए भी एक बड़ा आकर्षण है.
  • यह पैकेज उन्हें बिना रुके यात्रा करने का मौका देता है.
  • साथ ही रोज़मर्रा के खर्च और अलग-अलग होटल बुकिंग से छुटकारा भी.
यह ऑफर फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे एक “फ्लोटिंग सिटी” की तरह देख रहे हैं, जहाँ रहने, खाने और घूमने की सारी सुविधाएँ एक साथ मिलेंगी. अगर आप भी लंबे समय से दुनिया घूमने का सपना देख रहे हैं और आपके पास बजट है, तो यह ट्रिप आपके जीवन की सबसे यादगार यात्रा साबित हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →