क्या आप भी सिंगापुर और मलेशिया घूमने का सपना देख रहे हैं? IRCTC का नया डबल डिलाइट पैकेज कर देगा सपना पूरा, जानिए पूरी डिटेल्स
IRCTC ने यात्रियों के लिए सिंगापुर और मलेशिया का डबल डिलाइट टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में फ्लाइट, होटल, सिटी टूर और भोजन की पूरी व्यवस्था शामिल है. कम बजट में विदेशी ट्रिप का मज़ा लेने वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है.
Follow Us:
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने सिंगापुर और मलेशिया घूमने का एक शानदार टूर पैकेज शुरू किया है. इसका नाम है ‘सिंगापुर एंड मलेशिया’. इस पैकेज में आपको दोनों देशों के सबसे अच्छे-अच्छे जगहों को देखने का मौका मिलेगा. पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिन की है. इसमें हवाई जहाज का टिकट, होटल में रहना, खाना-पीना और गाइड के साथ घूमना सब कुछ शामिल है. दो या तीन लोग साथ रहें तो एक व्यक्ति का खर्च सिर्फ 79,990 रुपये से शुरू होता है. यह पैकेज बजट में रहकर विदेश घूमने का बेहतरीन मौका देता है. चलिए, पूरी जानकारी जानते हैं.
पैकेज की अवधि और कीमत
यह यात्रा कुल 5 रात और 6 दिन की है. इसमें सिंगापुर में 3 रात और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 2 रात रुकना है. अगर दो या तीन लोग एक कमरे में रहें तो एक व्यक्ति का खर्च 79,990 रुपये है. यह कीमत मुंबई या दिल्ली से हवाई जहाज की यात्रा सहित है. अकेले रहने पर 94,290 रुपये देने पड़ेंगे. बच्चों के लिए बिना अलग बिस्तर के करीब 56,000 रुपये लगते हैं, जो उम्र के हिसाब से तय होते हैं. हवाई यात्रा मलिंडो एयर या उस जैसी किसी कंपनी से होगी. ये कीमतें 2023-2024 की हैं, अब थोड़ा बदलाव हो सकता है. इसलिए बुकिंग से पहले IRCTC की वेबसाइट जरूर देख लें. इसके अलावा 5% से 20% तक का TCS टैक्स भी अलग से लग सकता है.
यात्रा का पूरा प्लान
IRCTC ने इस पैकेज को बहुत अच्छे से तैयार किया है. इसमें लोकल आने-जाने की गाड़ी, अंग्रेजी बोलने वाला गाइड और IRCTC का अपना टूर मैनेजर साथ रहेगा.
- Day 1 : मुंबई या दिल्ली से सुबह हवाई जहाज से सिंगापुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे होटल जाएंगे. चेक-इन करने के बाद शाम को आराम करेंगे या आसपास घूम सकते हैं. रात सिंगापुर के 3-सितारा होटल में रुकेंगे. कमरा दो या तीन लोगों के लिए शेयरिंग पर होगा.
- Day 2 : सुबह नाश्ता करने के बाद सिंगापुर के मशहूर जगहों पर जाएंगे – गार्डन्स बाय द बे, मर्लिन पार्क, सेंटोसा आइलैंड और सिंगापुर फ्लायर. शाम को नाइट सफारी का मजा लेंगे. नाश्ता, दोपहर का खाना और रात का खाना सब भारतीय या कॉन्टिनेंटल स्टाइल में मिलेगा.
- Day 3 : आज सनटेक सिटी, लिटिल इंडिया और दूसरे सांस्कृतिक जगहों को देखेंगे. शॉपिंग और लोकल बाजार घूमने का पूरा समय मिलेगा. रात फिर सिंगापुर में रुकेंगे.
- Day 4 : सुबह सिंगापुर से बस या ट्रेन से कुआलालंपुर जाएंगे. वहां पहुंचकर पेट्रोनास ट्विन टावर्स और बैटू गुफाओं को देखेंगे. रात कुआलालंपुर के होटल में रुकेंगे.
- Day 5 : आज गेंटिंग हाइलैंड्स में केबल कार की सवारी करेंगे. लोकल बाजार घूमेंगे और भारतीय रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे. शाम को शॉपिंग के लिए फ्री टाइम रहेगा.
- Day 6 : सुबह नाश्ता करने के बाद एयरपोर्ट जाएंगे और भारत वापस आ जाएंगे. यह प्लान मौसम या उपलब्धता के हिसाब से थोड़ा बदल सकता है.
क्या मिलेगा और क्या नहीं
- क्या मिलेगा :
दोनों तरफ का हवाई जहाज का टिकट, 3-सितारा होटल में एसी कमरा, रोज का नाश्ता-खाना-रात का खाना, घूमने के लिए एसी गाड़ी, गाइड की सेवा, मशहूर जगहों के एंट्री टिकट (जैसे नाइट सफारी, सेंटोसा) और IRCTC का टूर मैनेजर. - क्या नहीं मिलेगा :
व्यक्तिगत खर्च जैसे कपड़े धोना, शॉपिंग, टिप्स, सिंगापुर-मलेशिया का वीजा (खुद बनवाना पड़ेगा), ट्रैवल इंश्योरेंस और कोई भी मेडिकल खर्च.
बुकिंग कैसे करें
IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं. ‘इंटरनेशनल टूर्स’ सेक्शन में ‘सिंगापुर एंड मलेशिया’ सर्च करें. 30% पैसा पहले देकर बुकिंग शुरू कर सकते हैं. वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है. अगली यात्रा जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है, इसलिए जल्दी बुक करें. ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC हेल्पलाइन 011-39340000 पर फोन करें. यह पैकेज उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो कम पैसे में सिंगापुर और मलेशिया का मजा लेना चाहते हैं. तैयार हैं डबल डिलाइट के लिए?
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement