इस देश में बचे हैं कुल 9 हजार लोग, दुनिया के इन 10 देशों की भी तेजी से घट रही आबादी, जानें वजह
एक तरफ दुनिया की आबादी में जहां तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं इस जोरदार ग्रोथ के बाद भी कुछ देश ऐसे हैं, जहां इंसानों की संख्या में कमी आ रही है. यही नहीं एक देश तुवालु पर तो अस्तित्व का खतरा ही मंडराने लगा है.

Follow Us:
दुनिया की आबादी 1 अरब से 8 अरब तक पहुंचने में महज 200 साल ही लगे. यही नहीं 1960 से अब तक यानी 65 सालों में दुनिया की आबादी 3 अरब से बढ़कर आठ अरब तक पहुंची है.
इस देश में इंसानो की संख्या में आ रही कमी
दुनिया में जोरदार ग्रोथ के बाद भी कुछ देश ऐसे हैं, जहां इंसानों की संख्या में कमी आ रही है. यही नहीं एक देश तुवालु पर तो अस्तित्व का खतरा ही मंडरा रहा है. पश्चिम-मध्य प्रशांत महासागर के इस द्वीपीय देश की आबादी महज 10 हजार ही है और अब उसमें भी गिरावट का दौर जारी है. वर्ष 2011 में दुनिया की आबादी 7 अरब थी और महज 14 सालों में ही आंकड़ा एक अरब और बढ़ गया. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि 2030 तक विश्व की आबादी 8.6 अरब हो जाएगी. फिर 2050 तक आंकड़ा 9.8 अरब होगा और 2100 में यह 11.2 अरब हो जाएगी.
लेकिन यूक्रेन, जापान और ग्रीस जैसे कई देश हैं, जिनकी आबादी में गिरावट दर्ज की गई है. यूक्रेन में तो 2002-23 में यानी एक साल के अंदर ही आबादी में 8.10 फीसदी की गिरावट आई. इस कमी की वजह युद्ध में मौतों और बड़ी संख्या में देश से पलायन को माना जा रहा है. इसके अलावा तुवालु की आबादी में 1.80 पर्सेंट की कमी आई है. देश की आबादी ही 10 हजार है, जो अब 9 हजार से कुछ अधिक ही रह गई है. यदि संख्या इसी तरह घटती रही तो वह लुप्त होने की कगार पर होगा. तुवालु ऑस्ट्रेलिया और हवाई के बीच का एक द्वीपीय देश है.
ग्रीस, सैन मारिनो, जापान की आबादी में भी हो रही कमी
यूरोपीय देश ग्रीस की आबादी में भी कमी हो रही है और कुल 1.60 पर्सेंट की गिरावट एक दिन के अंदर ही दर्ज की गई है. वहीं सैन मारिनो की आबादी 1.10 पर्सेंट कम हुई है. कोसोवो लैंडलॉक्ड की आबादी में भी 1 फीसदी गिरावट हुई. रूस के पड़ोसी देश बेलारूस की पॉपुलेशन में 0.60 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई. बोस्निया और अलबानिया की आबादी भी इतनी ही कम हुई है.
यह भी पढ़ें
जापान, यहां भी आबादी में आधे फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अन्य देशों में पलायन और कम जन्मदर के चलते आबादी घट रही है, लेकिन जापान में इसका एकमात्र कारण जन्मदर में कमी है. हालात ऐसे हैं कि जापान में तमाम इंसेटिव्स के ऐलान के बाद भी लोग बच्चे नहीं पैदा करने चाहते. यूक्रेन से तो बड़ी संख्या में लोग शरण के लिए दूसरे देशों में चले गए हैं. इसके अलावा युद्ध में भी हजारों लोग अब तक मारे जा चुके हैं. इस तरह यूक्रेन दुनिया में सबसे तेजी के साथ कम होती आबादी वाला देश है. अब यदि महाद्वीप के आधार पर बात करें तो यूरोप की आबादी तेजी से घट रही है. वह अकेला ऐसा महाद्वीप है. वहीं एशिया की आबादी में तेज इजाफा हो रहा है. चीन, भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया जैसे देश एशिया में ही हैं, जिनकी आबादी सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. यूरोपीय देश ग्रीस की बात करें तो उसकी आबादी 2100 तक एक मिलियन कम होकर 9 मिलियन ही रह जाएगी, जो फिलहाल 10 मिलियन है। बता दें कि रूस, इटली और द. कोरिया जैसे देशों पर भी घटती आबादी का खतरा मंडरा रहा है.