Advertisement

'हम पीछे हटने को तैयार', गिड़गिड़ाने लगे PAK रक्षा मंत्री, कहा- भारत हमले रोके तो हम सब कुछ रोक देंगे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये भारत पर निर्भर है, ये कार्रवाई हिंदुस्तान ने शुरू की है, अगर वह पीछे हटता है, यानी कि हमले रोकता है तो हम पीछे हट जाएंगे.

Author
07 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:46 AM )
'हम पीछे हटने को तैयार', गिड़गिड़ाने लगे PAK रक्षा मंत्री, कहा- भारत हमले रोके तो हम सब कुछ रोक देंगे
भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoJK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इंडियन आर्मी की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं. सेना ने इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग कर बड़ी जानकारी दी है और सैटेलाइट इमेजरी और प्रूफ के साथ एयरस्ट्राइक की तस्वीर सामने रखी है. भारत की जोरदार, मारक प्रहार से पाकिस्तान के डरपोक फौजी और नेता घुटनों पर आ गए हैं, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ तो भारत से हमले रोकने की गुहार लगा रहे हैं.

भारत हमले रोके तो हम सब कुछ रोक देंगे: ख्वाजा आसिफ 
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का 'ऑपरेशन सिंदूर' का भारत से गुहार लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एक विदेश मीडिया से कह रहे हैं कि अगर भारत हमले रोके, मिसाइल हमले बंद करे तो वो भी रूक जाएगा. आसिफ LOC पर सीजफायर के उल्लंघन को पाकिस्तान की कार्रवाई बता रहे हैं.

भारत के हमले से थर्राई पाकिस्तानी सेना
ब्लूमबर्ग टीवी के सवाल कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तान का क्या प्लान है, वो क्या करने वाला है, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि ये भारत पर निर्भर है, ये कार्रवाई हिंदुस्तान ने शुरू की है, अगर वह पीछे हटता है, यानी कि हमले रोकता है तो हम पीछे हट जाएंगे.
लड़खड़ाती जुबान, तंग दिमाग से बात करते हुए ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि हमने न एग्रेशन की शुरुआत की और न ही भारत के ख़िलाफ़ एग्रेशन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत हमले करने से पीछे हटता है तो हम अपना बोरिया बिस्तर बांध लेंगे यानी पीछे हट जाएंगे. आसिफ़ ये बताना भूल गए कि पाकिस्तान के पास कोई विकल्प है भी नहीं, भारत तैयार है, अगर वो पलटवार करता है तो उसे करारा जवाब मिलेगा. 

हमले की आईएसपीआर ने दी जानकारी

पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के प्रमुख जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और 46 घायल हुए हैं. ये हमले पीओके और पंजाब प्रांत के उन इलाकों में हुए जहां भारत के अनुसार आतंकियों के ठिकाने थे. इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है, देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं, इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है. इन हमलों और जवाबी कार्रवाई से आम लोग डरे हुए हैं. उन्हें चिंता है कि कहीं यह हालात दो देशों के बीच बड़े युद्ध का रूप ले लें. भारत ने पाकिस्तान के अंदर छह अलग-अलग जगहों पर हमले किए. जिनमें मस्जिद सुभानअल्लाह भी शामिल है - जो पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर के अहमदपुर शरकिया इलाके में जैश--मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का ठिकाना बताया गया है. इसके अलावा मुरिदके में भी हमले हुए, जिसे लश्कर--तैयबा और जमात उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का मुख्यालय माना जाता है. अन्य हमले मुजफ्फराबाद, कोटली और बाग शहरों में भी किए गए.


पाकिस्तान में आपात बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. इसमें सुरक्षा स्थिति और भारत को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. बैठक यह भी तय करेगी कि अमेरिका समेत बाकी देशों द्वारा दिए गए शांति और संयम के संदेशों पर पाकिस्तान क्या रुख अपनाएगा, ताकि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच बढ़ता तनाव रोका जा सके.


यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें