'अब होगी असली जंग, ये तो बस ट्रेलर था...', इजरायली पीएम नेतन्याहू ने ईरान को दी खुली चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को लेकर ईरान को स्पष्ट और कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा "अभी तो यह केवल शुरुआत है, अभी और तबाही मचनी बाकी है. ईरान को किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा." उन्होंने कहा कि इजरायल पर मंडरा रहे परमाणु खतरे को पूरी तरह से समाप्त करना ही इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य है.
Follow Us:
इजरायल और ईरान के बीच तनाव अब खुले युद्ध में तब्दील हो चुका है. दोनों देशों के बीच जबरदस्त मिसाइल और ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को लेकर ईरान को स्पष्ट और कड़ी चेतावनी दी है.
नेतन्याहू ने एक सख्त बयान जारी करते हुए कहा, "अभी तो यह केवल शुरुआत है, अभी और तबाही मचनी बाकी है. ईरान को किसी भी सूरत में बख़्शा नहीं जाएगा." उन्होंने कहा कि इजरायल पर मंडरा रहे परमाणु खतरे को पूरी तरह से समाप्त करना ही इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य है. इजरायली पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक ईरान के खतरे की जड़ को खत्म नहीं कर दिया जाता, यह सैन्य अभियान जारी रहेगा. इजरयली प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है, जब इजरायली सेना ने ईरान के कई न्यूक्लियर और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.
ईरान परमाणु बम के करीब: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि तेहरान का बर्बर शासन वर्षों से इजरायल की तबाही की धमकियां देता आया है और अब वह परमाणु हथियार हासिल करने की कगार पर पहुंच चुका है. उन्होंने इसे न केवल इजरायल के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा बताया है. नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "हमें हाल के महीनों में मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि ईरान नौ परमाणु बम बनाने लायक उच्च संवर्धित यूरेनियम हासिल कर चुका है. यह हमारे देश, हमारे बच्चों और भविष्य के लिए सीधा खतरा है.
अब इजरायल दूसरा होलोकॉस्ट नहीं होने देगा
नेतन्याहू ने दो टूक शब्दों में कहा कि इजरायल यह अनुमति नहीं देगा कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करे. इसके साथ ही उन्होंने अतीत की त्रासदी की याद दिलाते हुए कहा, "80 साल पहले यहूदी समुदाय नाजी होलोकॉस्ट का शिकार हुआ था. अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहूदी ईरान के परमाणु नरसंहार का शिकार न बनें. हम अपने विनाश के साधन विकसित करने की कोशिश कर रहे लोगों को हरगिज ऐसा नहीं करने देंगे." नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान ने पिछले कुछ महीनों में ऐसे कदम उठाए हैं जो पहले कभी नहीं उठाए गए थे. अगर अब भी उसे नहीं रोका गया तो वह कुछ महीनों या शायद उससे भी कम समय में परमाणु बम बना सकता है. उन्होंने इसे इजरायल के अस्तित्व के लिए एक "स्पष्ट और मौजूदा खतरा" बताया.
امشب، میخواهم با شما، مردم محترم ایران، صحبت کنم.
ما در میانه یکی از بزرگترین عملیاتهای نظامی در تاریخ، هستیم - عملیات طلوع شیران.
رژیم اسلامی که تقریباً ۵۰ سال شما را سرکوب کرده، تهدید به نابودی کشور ما- اسرائیل میکند.
هدف عملیات اسرائیل جلوگیری از تهدید هستهای و موشکی… pic.twitter.com/sS5cXgJExi— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) June 13, 2025यह भी पढ़ें
लक्ष्य पूरा होने तक जंग जारी रहेगी: नेतन्याहू
जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नागरिकों को संबोधित किया और उन्हें धैर्य बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अल्पकालिक नहीं है और इसे निर्णायक मोड़ तक ले जाना ही इज़रायल का लक्ष्य है. नेतन्याहू ने कहा, "मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि वे शांत रहें और इजरायली सुरक्षा बल (IDF) के होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करें। यह लड़ाई कुछ घंटों या दिनों की नहीं है, बल्कि यह तब तक चलेगी जब तक हमारे सैन्य लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते." हालाँकि प्रधानमंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि इज़रायल को ईरान की ओर से जवाबी हमलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा, "हमें पलटवार झेलना पड़ सकता है, और इसके लिए तैयार रहना होगा. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना पूरी तरह से तैयार और सक्षम है. हम अपने देश, अपने नागरिकों और अपने भविष्य की रक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएंगे."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें