Advertisement

गाजा का बदलेगा नक्शा… इजरायल बॉर्डर पर बनेगा बफर जोन, नीली-पीली-लाल लाइनों के साथ ट्रंप ने जारी किया नया मैप

डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करवाने के लिए नया प्लान तैयार किया है और खास बात ये है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू इस प्लान से सहमत हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में इस प्लान को जारी किया.

Author
30 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:52 PM )
गाजा का बदलेगा नक्शा… इजरायल बॉर्डर पर बनेगा बफर जोन, नीली-पीली-लाल लाइनों के साथ ट्रंप ने जारी किया नया मैप
Donald Trump/Benjamin Netanyahu

क्या गाजा में युद्ध की समाप्ति का समय आ गया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करवाने के लिए नया प्लान तैयार किया है और खास बात ये है कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतान्याहू इस प्लान से सहमत हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में इस प्लान को जारी किया. 

दरअसल ट्रंप ने गाजा का नया नक्शा तैयार किया है. इस नक्शे के अनुसार गाजा और इजरायल के बीच अब हमेशा के लिए एक बफर जोर रहेगा. यानी कि इस बॉर्डर के पार न तो इजरायली सैनिक जा सकेंगे, न ही फिलीस्तीन के लोग आ सकेंगे. ट्रंप ने कहा कि इजरायल और अन्य देशों ने उनके द्वारा बताई गई रूपरेखा को स्वीकार कर लिया है. 

ट्रंप ने कहा, "अगर हमास इसे स्वीकार कर लेता है, तो इस प्रस्ताव में सभी शेष बंधकों को तुरंत रिहा करने का प्रावधान है, लेकिन किसी भी स्थिति में 72 घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगेगा." इस प्रावधान के तहत हमास को सभी जीवित और मृत बंधकों को रिहा करना होगा. 

नक्शे में नीली, पीली और लाल लाइनें

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जारी नक्शे में तीन लाइनें हैं. नीली, पीली और लाल. इसके बाद बफर जोन है. 

नीली रेखा- जहां तक अभी इजरायली रक्षा बलों का नियंत्रण है. ये रेखा खान यूनुस के पास है. 

पीली रेखा- नीली के बाद राफा से होकर पीली रेखा गुजरती है. इसे फर्स्ट विदड्राअल लाइन कहा गया है. इसका मतलब है कि बंधकों के छोड़े जाने के साथ ही इजरायली सेना पीली रेखा तक आ जाएगी. 

इसके बाद बफर जोन शुरू होता है. इजरायल के सैनिक थर्ड विदड्राअल के बाद यहीं आकर रुक जाएंगे. 

ट्रंप की हमास को चेतावनी 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है, "मुझे उम्मीद है कि हम शांति के लिए एक समझौता करेंगे, और अगर हमास इस समझौते को अस्वीकार कर देता है, जो हमेशा संभव है, तो इस डील से सिर्फ वे ही बच जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा, "बाकी सभी ने इसे स्वीकार कर लिया है. लेकिन मुझे लगता है कि हमें एक सकारात्मक जवाब मिलेगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो जैसा कि आप जानते हैं बीबी (इजरायली पीएम), आपको जो करना होगा, उसके लिए हमारा पूरा समर्थन है." प्रस्ताव में कहा गया है, "इजरायली सेना बंधकों की रिहाई की तैयारी के लिए सहमत रेखा पर वापस लौट जाएगी." इस प्लान में यह भी कहा गया है कि गाजा का "गाजा के लोगों के लाभ के लिए पुनर्विकास" किया जाएगा, और "यदि दोनों पक्ष इस प्रस्ताव पर सहमत होते हैं, तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा."

250 कैदियों को रिहा करेगा इजरायल 

हमास द्वारा सभी बंधकों की रिहाई के बाद इज़रायल 250 आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को मुक्त करेगा. इसके साथ ही, 7 अक्टूबर 2023 के बाद हिरासत में लिए गए 1,700 गाज़ावासियों को भी रिहा किया जाएगा. इसके अलावा, प्रत्येक रिहा किए गए इज़रायली बंधक के बदले इज़रायल 15 मृत गाज़ावासियों के अवशेष भी सौंपेगा

गाजा छोड़ने को स्वतंत्र होंगे हमास सदस्य 

सभी बंधकों की रिहाई के बाद, शांति की राह अपनाने के इच्छुक हमास सदस्यों को माफी दी जाएगी, बशर्ते वे अपने हथियार सरेंडर करें. गाज़ा छोड़ने के इच्छुक सदस्यों को उनके गंतव्य देशों तक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें

गाज़ा में अब हमास की कोई भूमिका नहीं होगी. हमास और अन्य गुट इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे शासन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष या किसी भी रूप में हिस्सा नहीं लेंगे. सुरंगों और हथियार उत्पादन इकाइयों समेत सभी सैन्य, आतंकी और आक्रामक ढांचों को नष्ट कर दिया जाएगा और उनका पुनर्निर्माण नहीं किया जाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें