Advertisement

गाजा के बाद एक और मुस्लिम देश पर इजरायल ने किया हमला, 13 की मौत, कई अन्य घायल

इजरायल ने सीरिया के एक गांव को निशाना बनाया है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है. सीरियाई प्रशासन ने इसे युद्ध अपराध बताया है और कहा है कि इजरायल एक बार फिर पूरे क्षेत्र को अशांत करने और हिंसा की आग भड़काने की कोशिश कर रहा है.

इजरायल ने गाजा के बाद अब एक और मुस्लिम देश को निशाना बनाया है. खबरों के मुताबिक, सीरिया के दक्षिणी गांव में रात में अंधेरे के दौरान तलाशी अभियान में हुई गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हुई है. इस बात की जानकारी, सीरिया की न्यूज एजेंसी SANA ने दी है. वहीं हमले की सीरिया विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है. 

इजरायल ने एक और मुस्लिम देश को बनाया निशाना

इजरायल ने सीरिया के एक गांव को निशाना बनाया है, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है. सीरियाई प्रशासन ने इसे युद्ध अपराध बताया है और कहा है कि इजरायल एक बार फिर पूरे क्षेत्र को अशांत करने और हिंसा की आग भड़काने की कोशिश कर रहा है.

हमले में घायल ने बताया कैसे हुए हमला? 

इस हमले में घायल हुए मुस्लिम युवक इयाद ताहिर ने बताया कि हम रात में सोए और सुबह नींद खुली, तो भयंकर गोलीबारी चल रही थी. हम बाहर निकले, तो देखा कि गांव में इजरायली सेना का अभियान चल रहा है.

चारों ओर सैनिक और टैंक तैनात 

बता दें कि इजरायली सेना ने चारों ओर से सैनिक और टैंक तैनात कर रखे हैं. जिसके बाद हवाई बमबारी शुरू हो गई. वहीं अस्पताल में भर्ती एक घायल युवक अहमद कमाल ने बताया कि उन्होंने भी खुद की रक्षा के लिए फायरिंग की. गोलीबारी में उनके भाई की मौत हो गई है और वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. 

खतरनाक आतंकियों के होने का दावा

इस मामले पर इजरायली सेना ने दावा किया है कि गांव से जामा इस्लामिया ग्रुप के खतरनाक आतंकियों को पकड़ा गया है, जो इस्लामिक संगठन हमास और हूतियों के साथ मिलकर इजरायल के खिलाफ साजिश रच रहा था. IDF के मुताबिक, 6 इजरायली सैनिक भी घायल हुए हैं. आर्मी ने यह भी दावा किया कि इस अभियान में कई आतंकी मारे गए हैं और इलाके में अभी भी कई जवान तैनात हैं. 

इस्लामिक सरकार बनने के बाद इजरायल ने कई हमले किए

बता दें कि बशर अल असद की सरकार गिरने और फिर नई इस्लामिक सरकार बनने के बाद इजरायल सैकड़ों बार सीरिया पर बड़े हमले कर चुका है. इससे पहले इजरायल ने बफर जोन में भी अपने सैनिक तैनात कर दिए हैं. इनमें इजरायल ने सीरिया के गोलन हाइट्स पर भी कब्जा कर लिया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सैनिकों का मुकाबला करने के लिए ग्रामीण भी हथियार लेकर बाहर निकले थे, इनमें कई की मौत हो गई. 

'यह हमला 'एक भयानक नरसंहार' था'

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह हमला 'एक भयानक नरसंहार' था और मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसका अभियान समाप्त हो गया है और सभी संदिग्धों को पकड़ लिया गया है. इनमें कई उग्रवादी मारे गए हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध नहीं हैं, हालांकि, तनाव कम करने के लिए एक संभावित सुरक्षा समझौते पर दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE