मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं को राहत - झारखंड सरकार ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की है.इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की सहायता दी जा रही है.
पहले मिलते थे 1000 रुपये - इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन चुनाव के बाद सरकार बनने पर राशि बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई.बहुत सी महिलाओं को नहीं मिले पैसेहाल ही में देखा गया कि कई महिलाओं के खाते में किस्त की राशि नहीं पहुंची है.इससे महिलाओं में भ्रम और चिंता का माहौल बन गया है.
जानिए क्यों अटके हैं पैसे -  जिन महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उन्हें DBT के तहत पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. इसके अलावा, जिनका योजना में वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, उनके पैसे भी रुके हैं.
वेरिफिकेशन है जरूरी - सरकार ने पहले वेरिफिकेशन के लिए 3 दिन का समय दिया था.लेकिन अभी भी कई महिलाओं ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है.
कैसे करवाएं वेरिफिकेशन - महिलाएं अपने नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से वेरिफिकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं.फॉर्म भरकर जमा करने से वेरिफिकेशन पूरा माना जाएगा.
आधार लिंकिंग भी कराएं पूरा - बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना बेहद जरूरी है।यह काम न होने पर DBT के तहत पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाते।
Credit : google
किस्त कब मिलेगी - सरकार ने अप्रैल की किस्त भेज दी है, लेकिन अटकी रकम पर फैसला अभी बाकी है.यह साफ नहीं है कि पैसे एकमुश्त मिलेंगे या किस्तों में.
क्या करें लाभार्थी महिलाएं - जिन महिलाओं को पैसे नहीं मिले हैं, वे जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और आधार लिंकिंग करवाएं. इसके बाद उन्हें भी बाकी महिलाओं की तरह सहायता राशि मिलना शुरू हो जाएगी.
Next: अब तत्काल में सीट मिलना होगा और भी आसान, जानें सही बुकिंग टाइमिंग
Read Full Story
Download App