प्लान अचानक बने, तो टिकट कैसे मिले - अक्सर सफर का प्लान अचानक बनता है.ऐसे में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता.
प्लान अचानक बने, तो टिकट कैसे मिले - अक्सर सफर का प्लान अचानक बनता है.ऐसे में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता.
वेटिंग लिस्ट और तत्काल की मारामारी- ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग चल रही होती है. तत्काल ही एक मात्र विकल्प बचता है.
वेटिंग लिस्ट और तत्काल की मारामारी- ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग चल रही होती है. तत्काल ही एक मात्र विकल्प बचता है.
10 बजे तक तो सारे टिकट गायब - एसी कोच की तत्काल बुकिंग 10 बजे शुरू होती है. लेकिन 10:05 तक ज्यादातर टिकट खत्म हो जाते हैं.
10 बजे तक तो सारे टिकट गायब - एसी कोच की तत्काल बुकिंग 10 बजे शुरू होती है. लेकिन 10:05 तक ज्यादातर टिकट खत्म हो जाते हैं.
समाधान: 5 मिनट पहले लॉगिन करें - आप 9:55 पर ही IRCTC पर लॉगिन कर लें.ताकि टिकट खुलते ही तुरंत बुकिंग हो सके.
समाधान: 5 मिनट पहले लॉगिन करें - आप 9:55 पर ही IRCTC पर लॉगिन कर लें.ताकि टिकट खुलते ही तुरंत बुकिंग हो सके.
लॉगिन सबसे बड़ी रुकावट- लोग बुकिंग के समय लॉगिन में ही फंस जाते हैं. इससे टिकट हाथ से निकल जाता है.
नेटवर्क रखें मजबूत- बुकिंग के समय इंटरनेट कनेक्शन तेज रखें.वरना एक सेकेंड की देरी भी टिकट छुड़ा सकती है.
स्लीपर कोच के लिए लॉगिन टाइम- स्लीपर कोच की तत्काल बुकिंग 11 बजे शुरू होती है.इसलिए 10:55 पर लॉगिन कर तैयार रहें.
छोटा बदलाव, बड़ा फायदा- बस 5 मिनट पहले लॉगिन करने से फर्क पड़ता है.आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
IRCTC यूज़र? तो आज़माएं ये ट्रिक- IRCTC ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन टाइम सेट करें. तत्काल टिकट आसानी से बुक हो सकेगा.
Next: घर में कितना सोना रखना है वैध? परिवार के सदस्यों की संख्या से तय होती है सीमा
Read Full Story
Download App