महिलाओं के लिए खास होता है सोना - भारतीय समाज में महिलाओं के लिए सोने का भावनात्मक जुड़ाव गहरा है. गहनों के रूप में यह उनकी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है.
महिलाओं के लिए खास होता है सोना - भारतीय समाज में महिलाओं के लिए सोने का भावनात्मक जुड़ाव गहरा है. गहनों के रूप में यह उनकी सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का प्रतीक माना जाता है.
घर में सोना रखने की कानूनी सीमा - आयकर कानून के अनुसार, विवाहित महिला 500 ग्राम सोना रख सकती है. अविवाहित महिला 250 ग्राम और पुरुष 100 ग्राम सोना घर में रख सकते हैं.
ये सीमा प्रति व्यक्ति लागू होती है - अगर परिवार में 6 सदस्य हैं, तो कुल 1.7 किलो तक सोना रखा जा सकता है. इसमें दो विवाहित महिलाएं, दो बेटियां और दो पुरुष सदस्य शामिल हैं.
सीमा से ज़्यादा सोना रखने का नियम- अगर आपके पास अधिक सोना है, तो उसका वैध स्रोत बताना जरूरी है.बिल, गिफ्ट डीड, वसीयत या टैक्स रिटर्न जैसे दस्तावेज़ होने चाहिए.
दस्तावेज़ नहीं होने पर कार्रवाई संभव- इनकम टैक्स छापे में बिना दस्तावेज़ पाए गए सोने को जब्त किया जा सकता है. साथ ही टैक्स और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
गोल्ड खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें - 2 लाख से ज्यादा की कैश खरीद पर PAN कार्ड जरूरी है . 10,000 से ज्यादा लेन-देन सिर्फ बैंकिंग माध्यम से ही संभव है.
बिल लेना न भूलें - सोना खरीदते समय नाम से बिल जरूर लें. बिल में वजन, रेट और GST की जानकारी साफ होनी चाहिए.
डिजिटल गोल्ड बना नया विकल्प - अब लोग Paytm, PhonePe जैसे प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्ड खरीद रहे हैं. यह सुरक्षित, ट्रैक करने योग्य और सुविधाजनक होता है.
Credit : Pexels
अन्य स्मार्ट निवेश विकल्प - सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स और गोल्ड म्यूचुअल फंड भी लोकप्रिय विकल्प हैं.कम जोखिम और टैक्स लाभ के साथ यह सुरक्षित निवेश माने जाते हैं.
Next: आधार में नाम, पता या मोबाइल नंबर खुद से करें सब कुछ अपडेट, बस चाहिए ये ऐप!
Read Full Story
Download App