QR कोड से होगा आधार वेरिफिकेशन - UIDAI अब डिजिटल आधार को और भी ज्यादा आसान बना रहा है. नई तकनीक से QR कोड के जरिए आधार वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.
ऐप से होगा सिक्योर डेटा शेयर - UIDAI एक ऐसा ऐप लॉन्च कर रहा है जिससे यूजर e-Aadhaar को QR कोड के जरिये शेयर कर सकेंगे.इसमें "मास्क्ड आधार" की सुविधा भी होगी, जिससे पूरी जानकारी नहीं दिखेगी.
बिना केंद्र जाए अपडेट करें आधार - अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि घर बैठे अपडेट होंगे. सिर्फ बायोमेट्रिक अपडेट के लिए सेवा केंद्र जाना जरूरी होगा.
नवंबर 2025 तक पूरे देश में लागू - UIDAI के मुताबिक ये सुविधा नवंबर 2025 तक सभी नागरिकों को मिल जाएगी. अभी तक लगभग 2,000 मशीनें इस नए टूल पर माइग्रेट की जा चुकी हैं.
पते के लिए अब मान्य होंगे नए दस्तावेज - UIDAI ने पते के अपडेट के लिए मान्य दस्तावेजों की सूची बढ़ा दी है. अब पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और मनरेगा कार्ड जैसे डॉक्युमेंट स्वीकार होंगे.
QR कोड से होटल और ट्रेन में पहचान - होटल चेक - इन और ट्रेन यात्रा में अब आधार QR कोड से पहचान की जाएगी. यह प्रक्रिया पूरी तरह यूजर की अनुमति (consent-based) पर आधारित होगी.
संपत्ति पंजीकरण में पारदर्शिता - राज्य सरकारों के साथ मिलकर UIDAI रियल एस्टेट में आधार आधारित पहचान लागू करेगा. इससे संपत्ति धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी और असली मालिक की पुष्टि होगी.
बच्चों के लिए बड़ा अभियान - UIDAI बच्चों की आधार जानकारी अपडेट कराने के लिए विशेष अभियान चला रहा है. CBSE और अन्य बोर्डों के साथ मिलकर 8 से 10 करोड़ बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट होंगे.
निजी संस्थाओं से नई साझेदारी - होटल, सुरक्षा एजेंसियों जैसे निजी संगठनों को भी आधार वेरिफिकेशन की सुविधा दी जाएगी. UIDAI का लक्ष्य डिजिटल आधार को हर क्षेत्र में अपनाना है.
Download App