सरकारी योजनाएं बनीं सहारा- भारत सरकार और राज्य सरकारें ऐसी कई योजनाएं चला रही हैं।जिनमें बिना या बहुत कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।
70% लोग लोन से वंचित क्यों- क्योंकि उनके पास न तो ज़मानत होती है, न ही अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री.ऐसे में बैंक लोन देने से मना कर देते हैं.
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)- यह योजना 2015 में शुरू हुई थी. छोटे व्यापारियों को इसमें आसान शर्तों पर लोन मिलता है.
तीन कैटेगरी में मिलता है लोन- शिशु लोन: ₹50,000 तक, किशोर लोन: ₹50,000 - ₹5 लाख तक, तरुण लोन: ₹5 लाख - ₹10 लाख तक। यह लोन खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए है।डॉक्युमेंटेशन भी बहुत आसान होता है।
Credit : Pexels
2. स्टैंड-अप इंडिया योजना- 2016 में शुरू हुई इस स्कीम का उद्देश्य है महिलाओं और SC/ST उद्यमियों को बढ़ावा देना.
10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन- यह लोन नए कारोबार के लिए दिया जाता है. शुरुआती कुछ महीनों तक ब्याज नहीं लगता.
3. महिला लोन योजनाएं- तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में महिलाओं को खास लोन मिलता है.
सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को फायदा- Dwacra योजना के तहत बिना ब्याज या सब्सिडी के लोन दिया जाता है.महिलाएं इससे अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं.
4. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)- किसानों को खेती के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. सरकार 2% से 4% तक ब्याज सब्सिडी देती है.
Credit : Pexels
बिना ब्याज लोन मिलना मुश्किल जरूर है, नामुमकिन नहीं. अगर आप सही योजना को चुनें तो बिना ज़मानत भी मदद मिल सकती है.