ट्रेन जैसी नहीं होती फ्लाइट की सीट व्यवस्था - ट्रेन में केवल मिडिल, अपर, लोअर या साइड सीट चुन सकते हैं. लेकिन फ्लाइट में आप थिएटर जैसी पसंदीदा सीट चुन सकते हैं.
सीट सिलेक्शन होता है वैकल्पिक, लेकिन जरूरी- बुकिंग के समय सीट सिलेक्शन ऑप्शन वैकल्पिक होता है. लेकिन इसका फायदा न उठाने पर आपकी पसंदीदा सीट छूट सकती है.
विंडो सीट चाहिए? पहले से बुक करें- बहुत से यात्री विंडो सीट के शौकीन होते हैं. बिना पहले से बुकिंग के, वह सीट मिलना मुश्किल हो जाता है.
बुकिंग के समय ही करें सीट का चयन- एयरलाइंस बुकिंग के वक्त सीट चुनने का विकल्प देती है. लेकिन कई लोग सिर्फ किराया देखकर उसे स्किप कर देते हैं.
कुछ सीटों के लिए देना होता है एक्स्ट्रा चार्ज- फ्रंट रो या एक्सिट रो सीट्स के लिए ज्यादा पैसे लगते हैं.लेकिन ये सीटें लंबी यात्रा में ज्यादा आरामदायक होती हैं.
ज्यादा लेग स्पेस चाहिए? एक्सिट रो चुनें -जिन्हें लंबा सफर करना हो या लंबा कद हो,वे लेग स्पेस वाली सीटें जैसे एक्सिट रो चुन सकते हैं.
वेब चेक-इन करें समय पर, मिलेगी पसंदीदा सीट - फ्लाइट से 24–48 घंटे पहले वेब चेक-इन शुरू होता है. इस दौरान कई सीटें उपलब्ध होती हैं, चुनने में आसानी रहती है.
स्मार्ट बुकिंग दे सकती है बेहतर सीट का अनुभव - अगर आप थोड़ी सी प्लानिंग से टिकट बुक करें,तो बिना झंझट के आपको मनपसंद सीट मिल सकती है.
Next: ट्रेन में टॉयलेट की गंदगी से परेशान? फोन में सेव करें ये नंबर और पाएं तुरंत सफाई!
Read Full Story