गर्मियों में मेट्रो क्यों है सबसे बड़ा सहारा - दिल्ली की तपती गर्मी में मेट्रो न सिर्फ राहत देती है, बल्कि ट्रैफिक से बचाकर आपका समय भी बचाती है.
DMRC ने बनाए हैं खास नियम- दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते समय कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है. नियमों को तोड़ने पर तुरंत जुर्माना लगाया जा सकता है.
मेट्रो में खाना खाना मना है - अगर आप मेट्रो में टिफिन या स्नैक्स निकालते हैं,तो आपको 200 से 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
हर कोच में है नजर रखने वाली आंख - मेट्रो के हर कोच में लगे हैं CCTV कैमरे, नियम तोड़ने वालों पर तुरंत होती है कार्रवाई.
खाना ही नहीं, पीना भी है मना- मेट्रो में पानी या कोई और ड्रिंक पीते हुए पकड़े गए, तो जुर्माने से नहीं बच पाएंगे.
बिना टिकट यात्रा? सीधे फाइन - अगर आप बिना टिकट सफर करते हैं, तो ₹150 तक का ऑन-द-स्पॉट फाइन देना होगा.
शिकायत हुई तो बचना मुश्किल- अगर किसी यात्री ने शिकायत कर दी, तो मेट्रो स्टेशन के सुरक्षाकर्मी तुरंत ऐक्शन लेते हैं.
नियम पालन, आरामदायक यात्रा- दिल्ली मेट्रो में सफर को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए, सभी यात्रियों को नियमों का पालन करना जरूरी है.
Download App