कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत: देश ने रचा नया इतिहास- पीएम मोदी ने कटरा स्टेशन से वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी.
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत: देश ने रचा नया इतिहास- पीएम मोदी ने कटरा स्टेशन से वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी.
तीन घंटे में कटरा से श्रीनगर: अब सफर और आसान - 219 किमी की दूरी वंदे भारत अब सिर्फ 3 घंटे 5 मिनट में तय करेगी पहले यही सफर 6 से 7 घंटे लेता था, अब आधे समय में पूरा होगा.
तीन घंटे में कटरा से श्रीनगर: अब सफर और आसान - 219 किमी की दूरी वंदे भारत अब सिर्फ 3 घंटे 5 मिनट में तय करेगी पहले यही सफर 6 से 7 घंटे लेता था, अब आधे समय में पूरा होगा.
ट्रेन का टाइमटेबल और किराया जानिए - 26401 ट्रेन सुबह 8:10 पर कटरा से चलेगी, 11:08 पर श्रीनगर पहुंचेगी.किराया चेयर कार ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास ₹1320 रखा गया है.
ट्रेन का टाइमटेबल और किराया जानिए - 26401 ट्रेन सुबह 8:10 पर कटरा से चलेगी, 11:08 पर श्रीनगर पहुंचेगी.किराया चेयर कार ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास ₹1320 रखा गया है.
एक और ट्रेन सेवा, कम किराया में सफर का मौका- 26403 ट्रेन दोपहर 2:55 पर कटरा से चलेगी और शाम 5:53 पर पहुंचेगी. इसका चेयर कार किराया ₹660 और एग्जीक्यूटिव ₹1270 रखा गया है.
एक और ट्रेन सेवा, कम किराया में सफर का मौका- 26403 ट्रेन दोपहर 2:55 पर कटरा से चलेगी और शाम 5:53 पर पहुंचेगी. इसका चेयर कार किराया ₹660 और एग्जीक्यूटिव ₹1270 रखा गया है.
यात्रियों के लिए पूरी सुविधा, 653 सीटों की क्षमता - ट्रेन में कुल 8 कोच हैं, जिसमें 653 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है.केटरिंग चार्ज के आधार पर किराया अलग-अलग तय किया गया है.
24 घंटे सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ - पुल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे. ये जवान विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हैं.
हर खतरे से निपटने को तैयार -आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक एक्शन टीम (QAT) भी मौजूद रहेगी. यह टीम स्ट्राइकिंग रिज़र्व की भूमिका निभाएगी.
कौरी और बक्कल छोर पर निगरानी- पुल के कौरी साइड और बक्कल एंड पर भी सीआरपीएफ के जवान हर समय तैनात रहेंगे. इन क्षेत्रों में भी सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी.
ड्रोन और हाई-टेक हथियारों से लैस - जवान अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों से लैस होंगे. सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
हर कोच में दो-दो कमांडो तैनात किए गए हैं, जो आधुनिक हथियारों, बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट और उन्नत तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित हैं. इसका उद्देश्य यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा पैदा करना है, ताकि वे कश्मीर घाटी की यात्रा के दौरान पूरी तरह सुरक्षित और निडर महसूस करें.
Next: रात 10 बजे के बाद ट्रेन में ये चीजें करना है मना, जानें नया नियम वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
Read Full Story
Download App