रात में ट्रेन यात्रा के बदलते नियम - जैसे ही घड़ी रात 10 बजाती है, ट्रेन में सफर के नियम बदल जाते हैं. ये नियम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
लाउड फोन कॉल और गाने बजाने पर रोक- रात 10 बजे के बाद आप फोन पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकते. मोबाइल पर गाने बजाना भी सख्त मना है.
मिडिल बर्थ खोलना अनिवार्य- अगर आपकी लोअर बर्थ है, तब भी रात 10 बजे के बाद मिडिल बर्थ खोलनी होगी. इससे दूसरे यात्री आराम से सो सकें.
चार्जिंग पॉइंट होंगे बंद- रात 11 बजे के बाद सभी ट्रेनों में चार्जिंग पॉइंट बंद कर दिए जाते हैं. यह फायर सेफ्टी के लिए जरूरी है, इसलिए फोन पहले ही चार्ज कर लें.
मेन लाइट जलाना मना- रात 10 बजे के बाद कोच की मेन लाइट नहीं जलाई जा सकती. केवल नाइट लैंप या डिम लाइट का इस्तेमाल करें.
TTE नहीं करेगा टिकट चेक- रात 10 बजे के बाद टिकट चेकिंग की अनुमति नहीं होती. लेकिन अगर आपकी यात्रा 10 बजे शुरू हुई है, तो TTE टिकट देख सकता है.
नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी - अगर कोई यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता, तो उस पर कार्रवाई हो सकती है. इसलिए नियमों का पालन करें और दूसरों की नींद खराब न करें.
Next: मंईयां सम्मान योजना का अटका पैसा कब मिलेगा? जानें सरकार का नया अपडेट