सोशल मीडिया पर अगर आपकी पर्सनल फोटो बिना इजाजत पोस्ट हो जाए, तो यह सिर्फ अनैतिक ही नहीं, बल्कि गैरकानूनी भी है. जानिए कैसे हटवाएं ऐसी फोटो और लें सही एक्शन.
सोशल मीडिया पर अगर आपकी पर्सनल फोटो बिना इजाजत पोस्ट हो जाए, तो यह सिर्फ अनैतिक ही नहीं, बल्कि गैरकानूनी भी है. जानिए कैसे हटवाएं ऐसी फोटो और लें सही एक्शन.
सबसे पहले उस प्लेटफॉर्म पर जाकर "Report" या "Flag" करें कंटेंट को. Facebook, Instagram, X (Twitter) में सीधे रिपोर्ट करने का विकल्प होता है. "Privacy Violation" या "Harassment" के तहत शिकायत दर्ज करें.
सबसे पहले उस प्लेटफॉर्म पर जाकर "Report" या "Flag" करें कंटेंट को. Facebook, Instagram, X (Twitter) में सीधे रिपोर्ट करने का विकल्प होता है. "Privacy Violation" या "Harassment" के तहत शिकायत दर्ज करें.
अगर रिपोर्ट करने से फोटो नहीं हटे, तो प्लेटफॉर्म की Grievance Officer/Help Team को ईमेल भेजें. साथ में लिंक, स्क्रीनशॉट और अपना ID proof जोड़ें.
अगर रिपोर्ट करने से फोटो नहीं हटे, तो प्लेटफॉर्म की Grievance Officer/Help Team को ईमेल भेजें. साथ में लिंक, स्क्रीनशॉट और अपना ID proof जोड़ें.
अगर मामला गंभीर है तो तुरंत Cyber Crime Portal (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें. यहाँ आप फोटो लीक, मॉर्फिंग या बदनाम करने के केस दर्ज कर सकते हैं. शिकायत करते समय पहचान पत्र और स्क्रीनशॉट ज़रूर लगाएं.
अगर मामला गंभीर है तो तुरंत Cyber Crime Portal (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें. यहाँ आप फोटो लीक, मॉर्फिंग या बदनाम करने के केस दर्ज कर सकते हैं. शिकायत करते समय पहचान पत्र और स्क्रीनशॉट ज़रूर लगाएं.
अगर आपकी फोटो या जानकारी गूगल सर्च में दिख रही है, तो support.google.com/legal पर जाकर Legal Removal Request भेजें. गूगल आपकी शिकायत की समीक्षा कर सर्च से उसे हटा सकता है.
आईटी एक्ट की धारा 66E और 67A के तहत ऐसे मामलों में सज़ा हो सकती है. आप चाहें तो नजदीकी साइबर थाना जाकर FIR भी दर्ज करवा सकते हैं. महिलाओं और नाबालिगों के मामलों को प्राथमिकता दी जाती हैं.
अगर फोटो व्हाट्सऐप ग्रुप या निजी चैट से लीक हुई है, तो संबंधित व्यक्ति का नाम, चैट और सबूतों को सुरक्षित रखें. इससे पुलिस और प्लेटफॉर्म जांच में मदद मिलेगी.
आपकी पहचान, सम्मान और गोपनीयता की रक्षा कानून करता है. डरें नहीं, एक्शन लें – आप अकेले नहीं हैं. सरकार और प्लेटफॉर्म दोनों आपकी मदद के लिए तैयार हैं.
प्राइवेट फोटो लीक हो जाना दुखद जरूर है, लेकिन सही जानकारी और कानूनी रास्तों से समाधान संभव है. चुप न रहें, कदम उठाएं – ये आपका अधिकार है.