बरसात में AC चलाना है? तो सबसे पहले ये जान लें - देश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश ज़ोरों पर है. लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, मगर नमी बढ़ गई है.
पंखे से नहीं मिल रही राहत, AC ही बना सहारा - बारिश के बाद हवा में इतनी नमी है कि पंखा असर नहीं करता. ऐसे में ज़्यादातर लोग फिर से एसी की ओर रुख कर रहे हैं.
गर्मी वाला टेंपरेचर अब नहीं करेगा काम- अक्सर लोग 18–20 डिग्री पर AC चलाते हैं. मगर बरसात में ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है.
कम टेंपरेचर = ज़्यादा बिजली + ख़राब सेहत- कम तापमान से नमी नहीं घटती, बल्कि एसी पर ज़ोर पड़ता है. इससे बिजली बिल बढ़ता है और सेहत पर भी असर पड़ता है.
सबसे सही टेंपरेचर कितना है? जानिए एक्सपर्ट्स की सलाह - बारिश के मौसम में AC का टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री रखें इससे नमी भी कंट्रोल में रहेगी और ठंडक भी बनी रहेगी.
Credit : Pexels
एसी भी बचेगा और बिजली भी - इस टेम्परेचर पर एसी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता. बिजली की खपत भी घटती है और मशीन की उम्र बढ़ती है.
AC का ड्राई मोड – बरसात का सच्चा हीरो - अगर आपके एसी में ड्राई मोड है तो उसे ऑन करें. यह मोड हवा से नमी हटाकर कमरे को ज्यादा आरामदायक बनाता है.
बरसात में AC को ज़रूरत से ज़्यादा मत चलाएं - बारिश में टेम्परेचर पहले से कम होता है. इसलिए दिन में कुछ घंटे एसी चलाना ही काफी है.
स्मार्ट इस्तेमाल से मिलेगा सुकून और सेविंग दोनों - बरसात में समझदारी से AC चलाएं. आराम भी मिलेगा और जेब पर असर भी नहीं पड़ेगा.