Gmail यूजर्स सावधान! आया नया AI स्कैम - अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. साइबर एक्सपर्ट्स ने एक खतरनाक नए Gmail स्कैम का खुलासा किया है.
क्या है Gemini स्कैम - यह स्कैम Google के Gemini AI टूल के ज़रिए फैलाया जा रहा है. इसका मकसद है - यूजर्स की अकाउंट डिटेल्स और पासवर्ड चुराना.
Gemini कैसे बन गया खतरा - Gemini AI Gmail जैसे ऐप्स में साइडबार के रूप में इंटीग्रेट होता है. हैकर्स इसी AI की मदद से यूजर को गुमराह कर रहे हैं. छिपे हुए प्रॉम्प्ट से होता है हमला.
फर्जी चेतावनी से करते हैं भ्रमित - जब यूजर Gemini से ईमेल का सारांश बनवाता है, AI इन छिपे हुए निर्देशों को पढ़कर फर्जी अलर्ट जनरेट कर देता है.
कॉल करने पर फंस जाते हैं यूजर - अलर्ट में लिखा होता है कि आपका Gmail हैक हो गया है. इसके साथ एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर दिया जाता है.
फिर कैसे होता है अकाउंट का एक्सेस चोरी - यूजर डरकर उस नंबर पर कॉल करता है,जहां स्कैमर्स उसे निजी जानकारी शेयर करने के लिए उकसाते हैं.
कैसे बचें इस AI स्कैम से- अनजान ईमेल्स में लिंक पर क्लिक न करें. असली Gmail का URL: https://mail.google.com ही इस्तेमाल करें.
पासवर्ड बदलें और 2FA ऑन रखें - पासवर्ड को नियमित रूप से बदलते रहें. 2-Factor Authentication जरूर एक्टिव करें.
1.8 अरब यूजर्स पर खतरा - Gmail के 1.8 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं. इसलिए यह स्कैम बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर सकता है.
अलर्ट रहें, सुरक्षित रहें - Google को इस स्कैम की जानकारी मिल चुकी है . लेकिन जब तक अपडेट न आएं, आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है.