कॉपी करने वालों पर लगेगी लगाम - फेसबुक पर लंबे समय से ओरिजिनल कंटेंट को बिना इजाज़त कॉपी किया जा रहा है. अब कंपनी ने ऐसे अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है.
असली क्रिएटर्स को मिलेगा उनका हक- मेटा का उद्देश्य है कि असली क्रिएटर्स का कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे. इससे उनकी मेहनत को सही पहचान और सम्मान मिल सकेगा.
डुप्लिकेट और स्पैमी कंटेंट पर चलेगा फेसबुक का डंडा - फेसबुक ने एक लॉन्ग-टर्म योजना शुरू की है. इसका मकसद है स्पैमी और डुप्लिकेट पोस्ट को हटाना.
5 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई - 2025 की पहली छमाही में मेटा ने कड़ा एक्शन लिया. करीब 5 लाख से ज़्यादा अकाउंट्स को पाबंद किया गया है.
कमाई और रीच दोनों पर रोक- जो बार-बार चोरी किया हुआ कंटेंट डालते हैं, उनकी कमाई बंद की जाएगी. साथ ही उनके पोस्ट की रीच को भी सीमित किया जाएगा.
अब डुप्लिकेट कंटेंट में जोड़ा जाएगा ओरिजिनल लिंक - अगर कोई पोस्ट डुप्लिकेट पाई जाती है, तो उसका प्रसार घटाया जाएग. साथ ही, फेसबुक उस पर ओरिजिनल सोर्स का लिंक जोड़ने की तकनीक भी टेस्ट कर रहा है.
रिएक्शन और राय है ठीक, चोरी नहीं - मेटा ने कहा है कि रिएक्शन वीडियो और राय देना स्वीकार्य है. लेकिन बिना क्रेडिट के किसी का कंटेंट उठाना अब नहीं चलेगा.
क्रिएटर्स को मिलेगा प्रोटेक्शन, चोरों को सज़ा- इस नियम से असली कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा मिलेगा. और कंटेंट चुराने वालों को झेलनी पड़ेगी सख्त सज़ा.
अगर आप क्रिएटर हैं, तो हो जाएं सतर्क - अब कॉपी-पेस्ट का दौर खत्म हो रहा है. फेसबुक सिर्फ ओरिजिनल कंटेंट को ही आगे बढ़ाएगा.