न्यूड लिपस्टिक हर मेकअप रूटीन का स्टार है. यह नैचुरल लुक देती है और हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगती है. लेकिन सही शेड चुनना बहुत जरूरी है.
अपने स्किन टोन को पहचानें : पहले अपने स्किन टोन को जानें – फेयर, मीडियम या डार्क. गलत शेड आपके लुक को फ्लैट बना सकता है. स्किन टोन के अनुसार ही न्यूड शेड चुनें.
फेयर स्किन के लिए शेड्स : हल्के गुलाबी और पीच न्यूड शेड्स सबसे अच्छे हैं।ये आपके लुक को फ्रेश और नैचुरल बनाएंगे. बहुत डार्क या ब्राउन टोन से बचें.
मीडियम स्किन के लिए शेड्स : कोरल, रोज़ी और टोपी ब्राउन न्यूड शेड्स परफेक्ट हैं. यह स्किन टोन को चमकदार और हेल्दी दिखाते हैं. बहुत हल्के शेड आपके लुक को फीका कर सकते हैं.
डार्क स्किन के लिए शेड्स : चॉकलेट ब्राउन, कारमेल और ट्रफल टोन शानदार रहते हैं. ये शेड्स आपके लुक को डीप और एलिगेंट बनाएंगे. हल्के पीच या गुलाबी से बचें.
लिपस्टिक अप्लिकेशन टिप्स : लिपलाइनर के साथ लिपस्टिक अप्लाई करें. सिर्फ लिप ब्रश से न लगाएँ, सीधा अप्लाई करें. टच-अप के लिए हमेशा नैपकिन रखें.
नैचुरल और ग्लोइंग लुक : न्यूड लिपस्टिक के साथ हल्का ब्लश और आईलाइनर लगाएँ. यह आपके लुक को फ्रेश और चमकदार बनाएगा. अब आप तैयार हैं, अपने परफेक्ट न्यूड लुक के साथ बाहर निकलने के लिए!
Download App