घने और चमकदार बालों का आसान राज़! चाय की पत्ती से बाल धोने के गजब के फायदे, जो बना देंगे बाल मजबूत और सुंदर.
चाय की पत्ती में छुपे हैं नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट - ये एंटीऑक्सीडेंट स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं.
डैंड्रफ से मिलेगी राहत - चाय की पत्ती का पानी बैक्टीरिया और फंगस को खत्म कर डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है.
बालों में आएगी नेचुरल शाइन - चाय की पत्ती में मौजूद टैनिन्स बालों को नेचुरल ग्लॉसी और सिल्की बनाते हैं.
बालों का झड़ना होगा कम - नियमित रूप से चाय की पत्ती का पानी लगाने से बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल कम होता है.
कैसे करें इस्तेमाल? चाय की पत्तियों को पानी में उबालें, ठंडा होने पर छान लें और शैम्पू करने के बाद बालों को इस पानी से धोएं.
घने और खूबसूरत बालों का आसान नुस्खा, हफ्ते में 2-3 बार चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल करें और पाएं नेचुरल ग्लोइंग बाल.
Download App