घर बैठे चाहिए पार्लर जैसा निखार? तो कॉफी में मिलाइए ये 2 चीजें और देखें जादू कुछ ही मिनटों में!
कॉफी: एक नैचुरल स्किन रिवाइवर : कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को डिटॉक्स करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं.
पहली चीज़: शहद (Honey) : शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है, दाग-धब्बे हल्के करता है और नेचुरल ग्लो देता है.
दूसरी चीज़: दही (Curd) : दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन हटाकर स्किन को सॉफ्ट और ब्राइट बनाता है.
कैसे बनाएं फेसपैक? 1 चम्मच कॉफी + 1 चम्मच शहद + 1 चम्मच दही – अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं.
इस्तेमाल कैसे करें? हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। चेहरा साफ़ करें और हल्के हाथों से फेसपैक लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो.
नतीजा? दमकती, मुलायम और फ्रेश स्किन! बिना किसी केमिकल के, घर पर ही पाएं पार्लर जैसा ग्लो.
Download App