5 मिनट में पाएं पार्लर जैसा निखार, होममेड फेस पैक से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो..
शुरुआत क्यों करें : थकी हुई और डल स्किन को चाहिए तुरंत फ्रेश लुक यह फेस पैक घर पर बनेगा और देगा पार्लर जैसा असर
रूरी सामग्रीछ बेसन – 2 चम्मच, दही – 1 चम्मच, हल्दी – एक चुटकी, गुलाब जल – कुछ बूंदें
बनाने का तरीका : सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. पेस्ट इतना हो कि आसानी से चेहरे पर लग सके.
लगाने का तरीका : चेहरा धोकर हल्का गीला रखें, ब्रश या उंगलियों की मदद से पेस्ट लगाएं, आंखों और होंठों के आसपास न लगाएं.
असर देखने का समय : 5 मिनट बाद हल्के हाथों से पानी के साथ स्क्रब करें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
स्किन बनेगी फ्रेश, ग्लोइंग और स्मूद पार्लर जैसी चमक सिर्फ 5 मिनट में
हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें और पाएं हमेशा हेल्दी और ब्राइट स्किन
Download App