कुट्टू सिर्फ व्रत का आहार नहीं, बल्कि एक सुपरफूड है. न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए इसके चौंकाने वाले फायदे, आइए जानते है..
कुट्टू प्रोटीन और फाइबर से भरपूर. यह शरीर को एनर्जी देता है. डेली डाइट में शामिल करना बेहद फायदेमंद.
कुट्टू से पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त. कब्ज और एसिडिटी की समस्या घटती है. गट हेल्थ के लिए बेहतरीन फूड.
ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार. डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान. न्यूट्रिशनिस्ट भी इसे डायट में सुझाते हैं.
कुट्टू खाने से दिल रहता है हेल्दी. कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है. हार्ट अटैक का खतरा घटाता है.
इम्यूनिटी बढ़ाने में भी असरदार. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है कुट्टू. बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है.
वजन घटाने में मदद करता है कुट्टू. लो-कैलोरी और हाई-फाइबर फूड है. लॉन्ग-टर्म वेट मैनेजमेंट में कारगर.
कुट्टू हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए फायदेमंद.
स्किन और हेयर के लिए भी बेहतरीन. कुट्टू खाने से ग्लो बढ़ता है. बाल मजबूत और शाइनी बनते हैं.
तो अब कुट्टू को सिर्फ व्रत तक सीमित न करें. इसे डेली डाइट में शामिल करें. न्यूट्रिशनिस्ट कहती हैं – ये है असली सुपरफूड!
Download App