भीड़ में घबराहट या डर लगता है? सोशल एंग्जायटी से निपटने के 5 आसान और असरदार तरीके जानें.
गहरी सांस लें और खुद को शांत करें : भीड़ में जाने से पहले कुछ मिनट गहरी सांस लें. यह तनाव और घबराहट को कम करने में मदद करता है.
छोटी-छोटी बातों से शुरुआत करें : लोगों से लंबी बातचीत करने की बजाय छोटी बातों से शुरुआत करें, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.
नेगेटिव सोच को पहचानें और बदलें : अपने मन में उठ रहे डर को चुनौती दें और सकारात्मक सोच को अपनाएं.
खुद पर ज्यादा दबाव न डालें : हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें. धीरे-धीरे खुद को स्थिति के अनुसार ढालें.
मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं : यदि जरूरत हो तो किसी काउंसलर या थेरेपिस्ट से मदद लें. यह आपकी प्रगति में तेजी ला सकता है.
धीरे-धीरे करें शुरुआत, हर दिन थोड़ा-थोड़ा अभ्यास करें और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें.
क्या आपको लगती है बुरी नजर? अपनाएं ये 5 असरदार उपाय
5 Weight Loss Breakfast: सुबह नाश्ते में खाए ये पांच चीजें, तेजी से घटने लगेगा वजन!
कॉफी फेसपैक में मिलाएं ये दो इंग्रीडिएंट, घर पर ही मिलेगी पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन
सुबह खाली पेट करें किशमिश के पानी का सेवन, मिलेंगे ये 5 रामबाण फायदे!
Download App