क्या आपको बार-बार नजर लग जाती है? जानिए बुरी नजर से बचने के 5 असरदार और आसान उपाय.
काले धागे या ताबीज का प्रयोग करें : बुरी नजर से बचने के लिए हाथ या पैर में काला धागा या ताबीज बांधें, यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है.
नमक से करें नजर दोष दूर : हफ्ते में एक बार अपने ऊपर से नमक उतारकर बाहर फेंक दें। यह नजर दोष को खत्म करने का पारंपरिक उपाय है.
नींबू-मिर्च लटकाएं : घर या ऑफिस के दरवाजे पर नींबू-मिर्च लगाने से बुरी नजर से बचाव होता है.
घर में कपूर जलाएं : कपूर जलाने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
देवी-देवताओं की प्रार्थना करें : नियमित पूजा-पाठ और मंत्रजप करने से आत्मिक शक्ति बढ़ती है और नजर दोष का असर कम होता है.
छोटे-छोटे उपाय, बड़ा असर : इन सरल उपायों से बुरी नजर से बचाव करें और अपने जीवन में सकारात्मकता लाएं.
Download App