सावन 2025 की शुरुआत हो चुकी है, शिवभक्तों के लिए हर दिन है खास. लेकिन मंगलवार का एक अलग ही महत्व है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार को देवी पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. शिव-पार्वती को एक साथ पूजना शुभ माना जाता है.
इस दिन स्त्रियाँ व्रत रखकर करती हैं मंगलकामना. पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए. मंगलवार का व्रत लाता है समृद्धि.
सावन का मंगलवार संकटों को करता है दूर. मंगल ग्रह के दोष भी होते हैं शांत. शिवजी की कृपा से जीवन में आती है स्थिरता.
भक्त इस दिन करते हैं हनुमान जी की भी पूजा. हनुमान शिव के 11वें रुद्र माने जाते हैं. उनकी पूजा से मिलती है शक्ति और साहस.
सावन में मंगलवार को करें विशेष उपाय. चढ़ाएं लाल चंदन, गुड़ और सिंदूर. मिलती है मनोकामना सिद्धि.
महिलाएं करती हैं मंगल गौरी व्रत. शिव-पार्वती को चढ़ाती हैं श्रृंगार की वस्तुएं. इससे वैवाहिक जीवन में आता है सौभाग्य.
तो सावन 2025 में न करें सिर्फ सोमवार की प्रतीक्षा, मंगलवार को भी है शिवभक्ति का वरदान. भक्ति से भर दें हर दिन को शुभ.
Download App