राजस्थान, राजाओं की धरती, जहां हर कोने में इतिहास की कहानियां बसी हैं. रंग-बिरंगे बाजार, भव्य किले, ऊंट की सवारी और राजस्थानी थाली का स्वाद, यह सब इंतजार कर रहा है.
IRCTC का नया टूर पैकेज 'उदयपुर टू जैसलमेर - राजस्थान हेरिटेज' आपके सपनों को हकीकत बनाएगा. 7 दिन, 6 रात की यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर को कवर करेगी. अगर आपका दिल रंगीलो राजस्थान को देखने को बेताब है, तो यह पैकेज आपके लिए ही है!
IRCTC का 'उदयपुर टू जैसलमेर - राजस्थान हेरिटेज' पैकेज लखनऊ से 24 नवंबर 2025 को शुरू होगा. यह एयर टूर है, जिसमें फ्लाइट से लखनऊ से उदयपुर तक का सफर शामिल है. कुल 7 दिन और 6 रात का यह प्लान राजस्थान के हेरिटेज को एक्सप्लोर करने का बेस्ट चांस देगा.
यह पैकेज बहुत किफायती है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 55,400 रुपये। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी (तीन लोग) में 52,300 रुपये प्रति व्यक्ति. यह कीमत फ्लाइट, होटल, खाने, साइटसीइंग और डेजर्ट कैंपिंग सब कुछ कवर करती है. बच्चों के लिए डिस्काउंट उपलब्ध.
इस पैकेज में राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकट (लखनऊ से), 3-स्टार होटलों में रहना, रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर, एसी बस से लोकल ट्रांसफर और साइटसीइंग, इंग्लिश स्पीकिंग गाइड, IRCTC टूर मैनेजर, प्रमुख जगहों के एंट्री फीस और डेजर्ट कैंपिंग एक्सपीरियंस शामिल है.
पर्सनल खर्च जैसे शॉपिंग, टिप्स, लॉन्ड्री, वीजा (अगर जरूरी हो), ट्रैवल इंश्योरेंस, मेडिकल खर्च या एक्स्ट्रा एक्टिविटीज शामिल नहीं. कोई भी मॉन्यूमेंट एंट्री जो आइटिनरी में न हो, वह अलग से. IRCTC सलाह देता है कि अपना इंश्योरेंस ले लें.
लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर सुबह उदयपुर पहुंचें. होटल चेक-इन के बाद सिटी पैलेस, जगदीश टेम्पल और फतेहसागर झील घूमें. शाम को बोहारो गार्डन में लाइट एंड साउंड शो देखें. राजस्थानी कल्चर का पहला स्वाद लें. रात होटल में.
सुबह ब्रेकफास्ट के बाद सज्जनगढ़ पैलेस और एकलिंगजी टेम्पल जाएं. दोपहर में लंच और फिर कुम्भलगढ़ फोर्ट की ओर. यह दुनिया का दूसरा सबसे लंबा दीवार वाला किला है. शाम को लोकल मार्केट में शॉपिंग. रात फिर उदयपुर में.
उदयपुर से माउंट आबू ट्रांसफर. यहां नक्की झील, ब्रह्मा टेम्पल और गुरु शिखर (राजस्थान का सबसे ऊंचा पॉइंट) देखें. शाम को सनसेट पॉइंट से सूरज ढलते देखें. माउंट आबू की कूल ब्रिज और हिल स्टेशन वाइब्स आपको रिलैक्स कर देंगी.
माउंट आबू से जोधपुर जाएं. मेहरानगढ़ फोर्ट, ऊमेद भवन पैलेस और जसवंत थड़ा विजिट. शाम को क्लॉक टावर मार्केट में लोकल स्नैक्स ट्राई करें. जोधपुर की नीली गलियां और राजपूताना आर्किटेक्चर कमाल का है. रात जोधपुर में.
जोधपुर से जैसलमेर ट्रांसफर. रास्ते में ओसियां के टेम्पल्स रुकें. जैसलमेर पहुंचकर गड़ीसर झील और पटवों की हवेलियां देखें. शाम को डेजर्ट कैंप में कैमल सफारी और कल्चरल शो. रेगिस्तान की रेत पर रात गुजारें – स्टार्स के नीचे कैंपिंग अनफॉरगेटेबल!
सुबह डेजर्ट में सनराइज देखें. फिर जैसलमेर फोर्ट, सलिम सिंह की हवेली और नाथमल की हवेली एक्सप्लोर. दोपहर लंच के बाद फ्री टाइम शॉपिंग के लिए. शाम को लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट्स खरीदें. रात होटल में. यह दिन रेगिस्तानी राजस्थान का पूरा मजा देगा.
ब्रेकफास्ट के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर लखनऊ लौटें. घर पहुंचकर राजस्थान की यादें ताजा करें. बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर या लखनऊ रीजनल ऑफिस, टूरिज्म भवन, गोमती नगर से करें. 30% एडवांस पेमेंट से शुरू.
Download App