डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी बनी है हर देश की ताकत. कुछ देश हैं जो सबसे आगे निकल चुके हैं. जानिए वो 8 देश जहां डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है सबसे बेहतर.
South Korea : दुनिया की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड. स्मार्ट सिटी, 5G और AI में अग्रणी. हर घर में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध.
Sweden : ई-गवर्नेंस और डिजिटल सेवाओं में टॉप पर. 99% आबादी के पास इंटरनेट एक्सेस. स्कूलों और अस्पतालों में पूरी डिजिटल सुविधा.
Singapore : स्मार्ट नेशन मिशन में लीडर. क्लाउड, 5G और डेटा एनालिटिक्स में हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर. डिजिटल ID और पेमेंट सिस्टम बेहद मजबूत.
Denmark : डिजिटल गवर्नेंस में यूरोप का नंबर 1 देश. ऑनलाइन हेल्थ, टैक्स और एजुकेशन सेवाएं. डेटा प्रोटेक्शन और साइबर सिक्योरिटी भी शानदार.
USA : सिलिकॉन वैली और टेक जायंट्स का घर. AI, Cloud, 5G और IoT में दुनिया की अगुवाई. स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इकोनॉमी में अग्रणी.
Finland : AI और डिजिटल एजुकेशन का हब. सभी नागरिकों को इंटरनेट का संवैधानिक अधिकार. टेक्नोलॉजी इनोवेशन में लगातार आगे.
Japan : रॉबोटिक्स और ऑटोमेशन में वर्ल्ड लीडर. स्मार्ट ट्रांसपोर्ट और हाई-स्पीड नेटवर्क. डिजिटल नागरिक सेवाएं भी बेहद उन्नत.
Estonia : दुनिया का पहला ई-रेजीडेंसी देश. हर सरकारी सेवा 100% ऑनलाइन. डिजिटल पहचान और वोटिंग सिस्टम तक ऑनलाइन.
ये देश बना रहे हैं डिजिटल भविष्य की नींव. इंटरनेट, AI और ई-सेवाएं बना रही हैं इनकी ताकत. भारत भी तेजी से इस दौड़ में आगे बढ़ रहा है!
Download App