बारिश की बूँदें, हरे-भरे जंगल और मनमोहक वन्यजीव… शायद सुकून इसी को कहते हैं. रोजमर्रा की भागदौड़ से थके लोग अब स्ट्रेस से राहत पाने के लिए सैर-सपाटे को तरजीह दे रहे हैं.
अगर आप भी अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से तंग आ गए हैं और मन को शांत करना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं जंगल सफारी के कुछ खास डेस्टिनेशन, जो आपके स्ट्रेस को दूर कर देंगे.
पेरियार नेशनल पार्क- यह पार्क केरल में स्थित है. मॉनसून की बारिश में जंगल हरा-भरा हो जाता है. यहां सैलानी जीप सफारी, नौका विहार और कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क- यह पार्क मध्य प्रदेश में स्थित है. बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अपनी जैव विविधता के लिए मशहूर है. यहां टाइगर, तेंदुआ और भालू आसानी से देखे जा सकते हैं. वहीं, 250 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क- यह पार्क उत्तराखंड में स्थित है. मानसून में झिरना और सीताबनी ज़ोन खुले रहते हैं, जहां आप हिरणों और कई प्रकार के पक्षी देख सकते हैं. वहीं, भारत के इस पहले नेशनल पार्क में राफ्टिंग का भी आनंद लिया जा सकता है.
नगरहोल नेशनल पार्क- यह पार्क कर्नाटक में स्थित है. मॉनसून में यहां की काबिनी नदी बेहद खूबसूरत नज़ारा पेश करती है. यहां आप बारिश की फुहारों के बीच टाइगर, लेपर्ड, हाथी और ढेर सारे पक्षियों को देख सकते हैं.
बांदीपुर नेशनल पार्क- कर्नाटक में स्थित बांदीपुर का जंगल मानसून में हाथियों को देखने के लिए सबसे बेस्ट है. बारिश में जीप सफारी के दौरान यहां मोर नाचते हुए दिखाई देते हैं और बाइसन भी आसानी से नजर आते हैं.
काली टाइगर रिजर्व- यह पार्क भी कर्नाटक में ही स्थित है. गोवा से कुछ घंटे की दूरी पर ये पार्क मानसून में जंगल की सैर में टाइगर, ब्लैक पैंथर, और भारतीय बाइसन दिखते हैं. वहीं झीलों और नदियों के किनारे का नजारा आपका मन मोह लेगा.