इस आकर्षण के अलावा, कैलासगिरी की चोटी पर 55 फुट ऊंचा त्रिशूल ढांचा बनाने का प्रस्ताव भी है, जिसकी लागत 5.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह फाइबर रिइनफोर्स्ड प्लास्टिक (FRP) से बनाया जाएगा, जो मजबूती और मौसम प्रतिरोध के लिए जाना जाता है.
Credit : X/@APInfraStory