'ये सब तो करना पड़ेगा…', हरिद्वार में मां ने शराब पिलाकर अपने बॉयफ्रेंड से कराया नाबालिग बेटी का गैंगरेप
हरिद्वार में एक कलयुगी मां ने ही अपनी बेटी का अपने हवसी प्रेमी से दुष्कर्म करवाया. नाबालिग को घुमाने के बहाने ले गई मां ने उसे नरक में धकेल दिया और कहा कि 'बेटी ये तो करना ही पड़ेगा.'

हरिद्वार जो धर्म, कर्म और पवित्रता की नगरी मानी जाती है, जहां लोग पाप से मुक्ति पाने और पुण्य कमाने की इच्छा लिए आते हैं. यहां एक ऐसा जघन्य और वीभत्स कांड हुआ है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए एक मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हैवानियत का शिकार बनवाया. जिस मां को अपनी बेटी की रक्षा की सबसे मजबूत दीवार होनी चाहिए थी उसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के सामने अपनी 13 साल की बेटी को दुष्कर्म के लिए धकेल दिया. इस घृणित अपराध के वक्त वह खुद मौजूद थी.
यह महिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुकी है. वह पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ मंच साझा कर चुकी थी और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हैं. उसकी नियुक्ति का पहले भी विरोध हुआ था. मामले के सामने आने के बाद भाजपा ने उसे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, उसकी मां ने अपने प्रेमी सुमित पटवाल और उसके दोस्त शुभम के साथ मिलकर कई बार उसका यौन शोषण करवाया. यह दरिंदगी हरिद्वार, आगरा और वृंदावन के होटलों में दोहराई गई. आरोपियों ने पीड़िता को धमकियां दीं कि अगर उसने किसी को कुछ बताया, तो उसे और उसके पिता को मार दिया जाएगा.
मां बोली- ‘ये सब तो करना ही पड़ेगा’
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता से बयान दर्ज करने की प्रक्रिया करीब पांच घंटे चली. इस दौरान बच्ची ने एक-एक कर वो सारे ज़ख्म बयान किए जो उसने महीनों तक अपने सीने में छुपा रखे थे. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी कि एक रात, जनवरी महीने में, मां ने कहा कि चलो, तुम्हें घुमाने ले चलती हूं। बच्ची क्या जानती थी कि उसकी मां उसे किसी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि हैवानियत के अंधे कुएं में धकेलने जा रही है. कार में बैठते ही मां ने अपनी बेटी को दो दोस्तों के हवाले कर दिया. बेटी रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, मां की तरफ देखती रही, शायद मां की ममता जाग जाए, लेकिन मां तो निकली कलयुगी मां, उसकी हैवानियत जाग गई, उसने साफ कहा, “बेटी ये सब करना ही पड़ेगा.”
पुलिस ने POCSO Act के तहत मामला दर्ज
पीड़िता और उसके पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट (POCSO Act) और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 70(2), 351(3), 3(5) के साथ-साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपी मां और सुमित पटवाल को हरिद्वार के शिव मूर्ति चौक के पास युग रेजीडेंसी होटल से गिरफ्तार किया गया. यह होटल सुमित ने लीज पर लिया था. तीसरा आरोपी, शुभम, अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
नाबालिग के पिता ने किया खुलासा
आरोपी महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह पति से अलग रह रही थी. पीड़िता करीब एक महीने से अपने पिता के साथ रह रही थी. पिता ने अपनी बेटी के गुमसुम रहने पर उससे बात की, तब उसने अपनी मां और उसके प्रेमी द्वारा की गई हैवानियत का खुलासा किया. यह सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.
'बीजेपी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रह चुकी है मां'
इस घटना ने समाज में रिश्तों की पवित्रता पर सवाल उठाए हैं. जिस महिला से समाज की अन्य महिलाओं और पीड़ितों की आवाज उठाने की उम्मीद थी, वही अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की गुनहगार निकली. सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया है. भाजपा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को निष्कासित कर अपनी स्थिति स्पष्ट की.
कुल मिलाकर यह मामला न केवल एक मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित करता है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर सबक है.