Advertisement

जबरन वसूली, अतिक्रमण… अब चला प्रशासन का चाबुक, संभल के इस मार्केट में 500 दुकानों पर एक्शन

मार्केट की लगभग 500 दुकानों को हटाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यहां 10 बीघा भूमि पर बिना प्रशासनिक इजाजत के दुकानें लगाई गई थीं.

UP के संभल में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी थी वह लगातार जारी है. इस बार टीम नखासा चौराहे पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंची. जहां इस मार्केट की लगभग 500 दुकानों को हटाया गया. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि  यहां 10 बीघा भूमि पर बिना प्रशासनिक इजाजत के दुकानें लगाई गई थीं. 

अचानक हुए एक्शन से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के नेतृत्व में पहुंची प्रशासनिक टीम ने पहले बाजार में लगी दुकानों को बंद करवाया. फिर उन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू हुई. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. इलाका छावनी में तब्दील हो गया था. 

अवैध रूप से चल रहा था बाजार

नायब तहसीलदार दीपक जुरैल के मुताबिक, ये बाजार अवैध रूप से चल रहा था. जिसमें सुरक्षा मानकों को दरकिनार किया जा रहा था. वहीं, बाजार के लिए कोई इजाजत भी नहीं ली गई थी. ये बाजार दिल्ली रोड पर लगने के कारण लोगों को जाम की समस्या से भी गुजरना पड़ता था. गाड़ियों और लोगों की भारी भीड़ के कारण हालात बेकाबू हो जाते थे. 

दुकानदारों पर वसूली के आरोप भी लगे 

जानकारी के मुताबिक, इसी बाजार में दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों उबैद और फरीद पर वसूली के आरोप भी लगे थे. पुलिस को इस बारे में शिकायत भी मिली थी. ऐसे में अवैध वसूली और अवैध अतिक्रमण दोनों पर ही प्रशासन ने चाबुक चला दिया. 

वहीं, जिन पर वसूली का आरोप है उनसे साप्ताहिक मार्केट में दुकान लगाने से जुड़े कागजात मांगे गए. सामने आया कि यहां कई लोग बिना परमिशन सरकारी जमीन पर दुकान लगा रहे थे. वहीं, कार्रवाई के दौरान भी स्थानीय दुकानदारों ने भी अवैध वसूली की शिकायत की थी. 

बिजली चोरी के खिलाफ हुआ था एक्शन 

इससे पहले संभल में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी. सुबह करीब 4 बजे जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त रूप से व्यापक अभियान चलाया. यह कार्रवाई थाना रायसत्ती और नखासा क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें सामने आ रही थीं. इस औचक अभियान में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरा हुआ था. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE