क्या रोहित-विराट खेलेंगे आखिरी वनडे टूर्नामेंट? कोच गौतम गंभीर बोले-'वर्तमान पर फोकस करें'

गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने की संभावना पर सवाल पूछा गया. गंभीर के जवाब ने कहीं न कहीं भारतीय टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के वनडे करियर और अगला विश्व कप खेलने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.

Author
14 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:52 PM )
क्या रोहित-विराट खेलेंगे आखिरी वनडे टूर्नामेंट? कोच गौतम गंभीर बोले-'वर्तमान पर फोकस करें'

भारतीय क्रिकेट टीम ने नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. भारत का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है, जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा हैं. नई दिल्ली टेस्ट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दोनों खिलाड़ियों से जुड़े सवाल पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जो कहा, वो उनके भविष्य पर कहीं न कहीं सवालिया निशान लगाता है.

रोहित-विराट की वापसी पर क्या बोले गंभीर?

गौतम गंभीर से ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने की संभावना पर सवाल पूछा गया. गंभीर के जवाब ने कहीं न कहीं भारतीय टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों के वनडे करियर और अगला विश्व कप खेलने की संभावना पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. 

गंभीर ने कहा, "50 ओवरों का विश्व कप अभी ढाई साल दूर है. मुझे लगता है कि वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है. दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वे वापसी कर रहे हैं, और उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में भी काम आएगा. उम्मीद है कि उन दोनों खिलाड़ियों का दौरा सफल रहेगा, और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक टीम के रूप में, हमारी सीरीज सफल रहेगी."

2027 विश्व कप तक रोहित और विराट 40 साल के करीब होंगे

गंभीर के जवाब का अध्ययन करने पर दो तथ्य सामने आते हैं. एक यह कि विश्व कप ढ़ाई साल बाद है. दरअसल, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले विश्व कप तक रोहित और विराट 40 साल के करीब होंगे. ऐसे में उनकी फिटनेस बेहद अहम होगी. इसके अलावा, गंभीर ने दोनों के सफल दौरे का जिक्र किया है. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि रोहित और विराट के बल्ले से रन आने चाहिए. उन्हें सिर्फ अनुभव और पुराने फॉर्म के आधार पर शायद ही मौका मिले. 

दोनों खिलाडी टेस्ट और टी20 से ले चुके है संन्यास 

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों का एकमात्र सपना वनडे विश्व कप 2027 खेलना और जीतना है. देखना होगा कि दोनों का यह सपना पूरा हो पाता है या नहीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें