वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है. लेकिन उनका ये रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा.

जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर होने वाले पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट को रसेल कहेंगे अलविदा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना वेस्टइंडीज की टीम के लिए बड़ा झटका है. 37 वर्षीय आंद्रे रसेल 2019 के बाद से केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और वर्तमान में 84 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उनका संन्यास अगले टी20 विश्व कप से सात महीने पहले हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. रसेल एक टेस्ट और 56 एकदिवसीय मैच वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं, लेकिन बीते करीब 6 साल से वे सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही अपनी टीम के लिए एक्टिव थे.
Thank You, DRE RUSS!
— Windies Cricket (@windiescricket) July 16, 2025
For 15 years, you played with heart, passion, and pride for the West Indies
From being a two-time T20 World Cup Champion to your dazzling power on and off the field.
WI Salute You!#OneLastDance #WIvAUS #FullAhEnergy pic.twitter.com/bEWfdMGdZ7
22 जुलाई को रसेल खेलेंगे अपना आखिरी मैच
जमैका में पहला मैच 20 जुलाई को और दूसरा मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा, जो रसेल के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, आंद्रे रसेल ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, "शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि इसका क्या मतलब था. वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है. जब मैं बच्चा था, तो मुझे इस मुकाम तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलना शुरू करते हैं और इस खेल से प्यार करने लगते हैं, आपको एहसास होता है कि आप क्या हासिल कर सकते हैं."
आगे रसेल कहते हैं, "इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि मैं मैरून रंगों में अपनी छाप छोड़ना चाहता था और दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था. मुझे वेस्टइंडीज के लिए खेलना बहुत पसंद है और मुझे अपने परिवार और दोस्तों के सामने घर पर खेलना भी बहुत पसंद है, जहां मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं और साथ ही कैरेबियाई देशों से आने वाली अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए एक आदर्श बनना चाहता हूं.
THANK YOU, ANDRE RUSSELL.
— Windies Cricket (@windiescricket) July 16, 2025
From the moment you stepped onto that field in maroon, you didn’t just play—you ignited.
Power. Passion. Pride. You gave us everything.
This isn’t just #OneLastDance — it’s the legacy of a warrior.#OneLastDance #WIvAUS #FullAhEnergy pic.twitter.com/lKW6roISrG
रसेल ने अब तक खेले 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 73 पारियों में कुल 1078 रन बनाए हैं. 22 का उनका औसत है और 163.09 का उनका स्ट्राइक रेट है. 3 अर्धशतक उन्होंने अपने करियर में जड़े हैं. गेंदबाज के तौर पर वे 61 विकेट इस फॉर्मेट में हासिल कर पाए हैं.