Advertisement

विराट कोहली की RCB की जीत के लिए देशभर में फैंस कर रहे पूजा-अर्चना, 'रात 12 बजे कप के साथ करेंगे सेलिब्रेट'

बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस मंगलवार को अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. बेलगावी के चेन्नम्मा सर्कल में स्थित गणपति मंदिर में भगवान गणेश की विशेष पूजा की गई.

Author
03 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:02 AM )
विराट कोहली की RCB की जीत के लिए देशभर में फैंस कर रहे पूजा-अर्चना, 'रात 12 बजे कप के साथ करेंगे सेलिब्रेट'

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरने वाली है. 

आरसीबी की जीत के लिए देशभर में पूजा-अर्चना 

आरसीबी की जीत के लिए देशभर में जगह-जगह फैंस विशेष पूजा कर रहे हैं, ताकि टीम की जीत में कोई बाधा ना आए. बेलगावी के चेन्नम्मा सर्कल में स्थित गणपति मंदिर में भगवान गणेश की विशेष पूजा की गई. फैंस ने यहां आरसीबी की जीत के नारे भी लगाए. वहीं, हुबली के साईं बाबा मंदिर में भी विशेष पूजा की गई है. बेलगाम के शिरडी साईं भव मंदिर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां फैंस ने मंदिर में विशेष पूजा के साथ अपना माथा टेका.

बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कट्टर फैंस मंगलवार को अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे हैं. 18 साल में चार बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद किस्मत ने कभी उनका साथ नहीं दिया. इस बार खिताब जीतने के लिए आरसीबी फैंस ने विजयनगर के गणपति मंदिर में एक विशेष हवन का आयोजन किया, जिसमें टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की गई.

आरसीबी के एक फैन ने कहा, "इस बार ऐसे संयोग नजर आ रहे हैं कि आरसीबी विजेता बनने जा रही है. काफी दिनों बाद एक बहुत बड़ी खुशी हमारे कर्नाटक के लोगों को मिली है. आरसीबी के चाहने वाले देश-विदेश में हैं. चाहे लखनऊ हो, असम हो, कोलकाता हो या फिर दिल्ली हो, जहां-जहां मैच हुए हमने हजारों की संख्या में आरसीबी के फैंस को अपनी टीम को चीयर्स करते हुए देखा है. ये सिर्फ एक राज्य की ही क्रिकेट टीम नहीं है, पूरे देश की क्रिकेट टीम है. पूरे देश की जो सबसे चहेती टीम है, वो विराट कोहली की बनाई आरसीबी है."

एक और फैन ने कहा, "हमने 33 कोटि देवी-देवताओं से प्रार्थना की है कि 2025 का कप आरसीबी के हाथों में हो. रात 12 बजे हम फिर एक बार कप के साथ सेलिब्रेट करेंगे. इस बार संयोग यही लग रहे है कि आरसीबी जीतेगी. हमने इस जीत को मजबूत करने के लिए 33 करोड़ देवी-देवताओं से प्रार्थना की है."

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नौ साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. टीम को इससे पहले साल 2009, 2011 और 2016 का फाइनल खेलने का मौका मिला, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी. हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल इतिहास में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 18-18 मैच जीत चुकी हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें