डेब्यू वनडे में फ्लॉप हुआ इंग्लैंड का ये तेज़ गेंदबाज़, नाम दर्ज़ हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
बेकर से पहले यह निराशाजनक रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था.डॉसन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 8.75 की इकॉनमी से 70 रन लुटाए थे.
Follow Us:
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हेंडिग्ले में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया.इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज सोनी बेकर ने डेब्यू किया.मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा.वहीं, बेकर के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
डेब्यू वनडे में दर्ज़ हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
सन्नी बेकर के लिए वनडे करियर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और वह इस मैच को कभी याद नहीं करना चाहेंगे. बेकर ने 7 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटाए.इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए सबसे महंगा स्पैल फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड बेकर के नाम दर्ज हो गया.उन्होंने 10.85 की इकॉनमी से रन लुटाए.
बेकर से पहले ये रिकॉर्ड डॉसन के नाम था
बेकर से पहले यह निराशाजनक रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था.डॉसन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 8.75 की इकॉनमी से 70 रन लुटाए थे.
जल्दी ख़त्म हुआ इन गेंदबाज़ो का करियर
जॉर्ज स्क्रिमशॉ ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 7.61 की इकॉनमी से 66 रन दिए थे.डेविड लॉरेंस ने 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6.09 की इकॉनमी से 67 रन दिए थे.
डॉसन इंग्लैंड के लिए 6 वनडे खेल पाए जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए.डेविड लॉरेंस 1 ही वनडे खेल पाए, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे.जॉर्ज स्क्रिमशॉ अब तक 1 वनडे खेल पाए हैं, जिसमें 3 विकेट उन्होंने लिए.
गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजी में भी रहे फ्लॉप
इंग्लैंड के लिए वनडे में डेब्यू करते हुए रन लुटाने वाले बेकर के पहले के तीन गेंदबाजों का करियर कुछ मैचों में ही थम गया.वह निश्चित रूप से ऐसा नहीं चाहेंगे और आगे मौका मिलने पर दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें
गेंदबाजी के बाद बेकर को डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का भी मौका मिला, लेकिन वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.इस तरह से डेब्यू मैच उनके लिए भूलने लायक रहा. मैच की बात करें तो इंग्लैंड महज 131 रन पर सिमट गई थी.दक्षिण अफ्रीका 20.5 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें