Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए उप-कप्तान ऋषभ पंत

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. यहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. इस दौरे के लिए बनाए गए भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं.

Author
09 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
01:51 AM )
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए उप-कप्तान ऋषभ पंत

टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. यहां भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है. इस दौरे के लिए बनाए गए भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. 

अभ्यास के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत 

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. यहां की कंडीशन्स से वाकिफ होने के लिए खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. लेकिन इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम को बड़ा झटका लगा है. 

टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. रविवार (8 जून) को बेकेनहैम में ट्रेनिंग सत्र के दौरान पंत के बाएं हाथ पर गेंद लग गई. खबर है कि पंत गेंद लगने के चलते काफी दर्द में दिखे और टीम के डॉक्टर ने उन्हें आइस पैक लगाया है.

हाथ पर पट्टी, नेट सेशन से अनुपस्थित

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऋषभ पंत की हाथ पर पट्टी बांधी गई है और अपनी रिकवरी पर फोकस करने के लिए वो नेट सेशन के बाकी हिस्से से अनुपस्थित रहे. 

आईपीएल में फ्लॉप रहे पंत 

ऋषभ पंत का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में कुछ खास नहीं रहा. पंत 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन ही बना पाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब वो 5 टेस्ट मैचों में 28.33 के एवरेज से 255 रन बना पाए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों कि सीरीज से पहले अगर ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पंत टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को इंडिया-ए के खिलाफ 13 जून से इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें